ENGLISH HINDI Sunday, November 02, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर राज्यपाल ने श्रद्धांजलि अर्पित कीडॉ राजेंद्र कुमार कनौजिया की नवीनतम पुस्तक मेरी प्रिय कहानियां का हुआ विमोचनहिमाचल महासभा की मासिक बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श हुआराजीव विहार में शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल शांति स्वरूप राणा, अशोक चक्र (मरणोपरांत) की प्रतिमा का अनावरणखाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव श्री श्याम संकीर्तन करके मनायाप्रदेश में चिट्टे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ेगी प्रदेश सरकार- मुख्यमंत्रीहरियाणा में राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार समारोह का भव्य आयोजनभारत विकास परिषद ने आयोजित की वार्षिक राष्ट्रीय समूह गायन प्रतियोगिता
हरियाणा

पत्रकार निष्पक्ष एवं तथ्यों के आधार पर पत्रकारिता करें, जिससे समाज में पत्रकारों की और विश्वसनीयता बढ़ेगी: बंडारू दत्तात्रेय

January 02, 2022 09:06 PM

चण्डीगढ़/पंचकुला (फेस2न्यूज)

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने पत्रकारों का आहवान् किया है कि पत्रकार निष्पक्ष एवं तथ्यों के आधार पर पत्रकारिता करें, जिससे समाज में पत्रकारों की और विश्वसनीयता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार खड़ग विनाश का कारक होती है, उसी प्रकार कलम से समाज में परिवर्तन होता है और कलम प्रेरणाशील है।

राज्यपाल श्री दत्तात्रेय  पंचकुला में हरियाणा पत्रकार संघ द्वारा आयोजित पत्रकारिता गौरव पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। न्यूज को न्यूज के कन्सेप्ट से ही तैयार करें। न्यूज़ में अपने व्यूज शामिल करने से निष्पक्षता खत्म हो जाती है।

उन्होंने कहा कि भौतिकता के युग में पत्रकारिता एक व्यवसाय के रूप में उभरा है। इस दौर में पत्रकार अपने मानवीय और नैतिक मूल्यों का भौतिकता से संतुलन बनाते हुए तथ्यों पर आधारित पत्रकारिता करने से ही अपने व्यवसाय के साथ ईमानदारी कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक स्वच्छ व पवित्र व्यवसाय है। खोजी पत्रकारिता से असलियत को उजागर किया जा सकता है।

सोशल मीडिया, प्रिन्ट मीडिया, इलैक्ट्रोनिक मीडिया के इस युग में अनेकों युवा इस व्यवसाय में भविष्य तलाश रहे हैं। पत्रकारों को आने वाली पीढ़ी के सामने आदर्श स्थापित करना है कि राष्ट्र व समाज की प्राथमिकता को ध्यान में रखकर किस प्रकार से पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़ना है। इससे जनता का पत्रकारिता पर और अधिक विश्वास होगा। उन्होंने कहा कि पीत पत्रकारिता से बचें, क्योंकि पीत पत्रकारिता देश व प्रजातंत्र के लिए बहुत ही नुकसानदायक है।

उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया के दौर में प्रैस शब्द का अर्थ और व्यापक हो गया है। प्रेस में सोशल मीडिया के प्रभावों और दुष्प्रभावों को भी नकारा नहीं जा सकता। ऐसे में सबके सामने तथ्य और तथ्यहीन सूचनाओं की प्रमाणिकता की भी चुनौती है। सोशल मीडिया के इस युग मे मेन-स्ट्रीम की मीडिया की जिम्मेवारी और बढ़ी है।

श्री दत्तात्रेय ने कहा कि प्रजातंत्र में प्रैस सरकार एवं लोगों के मध्य एक सेतु का महत्वपूर्ण कार्य करती है। सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास तथा जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने तथा जन-साधारण की समस्याएं सरकार तक पहुंचाने का कार्य भी करती हैं। इसलिए पत्रकारों से अपील है कि सरकारी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करें जिससे गरीब लोगों को लाभ मिलेगा।

पत्रकारों को समावेशी सोच के साथ आपस मे संगठित होना है और एक पेशेवर के रूप में एक दूसरे के हितों के लिए भी काम करना है। इससे सरकार व प्रशासनिक व्यवस्था भी लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया के प्रति संवेदनशील होगी। पत्रकार निर्भीक होकर पूरी स्वतंत्रता के साथ कार्य करें तभी सरकारें अच्छे ढंग से कार्य कर सकेंगी।

हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री के.बी. पण्डित ने कार्यक्रम में शामिल होने पर हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में घरौंडा के विधायक श्री हरविन्द्र कल्याण, नगर निगम, करनाल की मेयर श्रीमती रेणु बाला गुप्ता, बी.डी. समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री भारत भूषण कपूर ने भी अपने विचार साझा किये। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने वरिष्ठ पत्रकार श्री वी पी प्रभाकर, पूरा सच के संपादक श्री अंशुल छत्रपति सहित अन्य पत्रकारों को पुरस्कार से सम्मानित किया।

प्रसिद्ध लेखक एवं पत्रकार डा. वेद प्रताप वैदिक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार को निर्भीक, निष्पक्ष एवं सत्य की रक्षा करते हुए रिपोर्टिंग करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का हृदय है, जो कभी बंद नहीं होता। पत्रकारिता लोकतंत्र को जिंदा रखती है। पत्रकार पर सबसे ज्यादा जिम्मेवारी है, इसलिए हमेशा सचेत रह कर कार्य करना चाहिए। पत्रकार दुर्भावना व पक्षपात से न लिखें केवल ईमानदारी से लिखें यहीं सारे समाज के हित में है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री अमित आर्य ने पत्रकारों को बाजारवाद के युग में बिना किसी दबाव के कार्य करने व पत्रकारिता को जोश के साथ बेहतर ढंग व सकारात्मक सोच से कार्य करने की अपील की।

हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री के.बी. पण्डित ने कार्यक्रम में शामिल होने पर हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में घरौंडा के विधायक श्री हरविन्द्र कल्याण, नगर निगम, करनाल की मेयर श्रीमती रेणु बाला गुप्ता, बी.डी. समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री भारत भूषण कपूर ने भी अपने विचार साझा किये। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने वरिष्ठ पत्रकार श्री वी पी प्रभाकर, पूरा सच के संपादक श्री अंशुल छत्रपति सहित अन्य पत्रकारों को पुरस्कार से सम्मानित किया।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हरियाणा ख़बरें
हरियाणा में राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार समारोह का भव्य आयोजन 1 क्विंटल 16 किलो चूरापोस्त तस्करी का मुख्य सप्लायर चित्तोड़गढ़ से गिरफ्तार, जेल भेजा गोपाष्टमी पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गौ व बैलों का श्रद्धापूर्वक किया पूजन पहली पत्नी केे होते की दूसरी शादी, पंचकूला पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार संत नामदेव जी का जीवन प्रेम, भक्ति और समानता का प्रतीक: नायब सिंह सैनी छठ पूजा पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरियाणा से बिहार तक एसी बसें शुरू : अनिल विज नायब सरकार ने किसानों की दीपावली की बढाई मिठास, गन्ने के समर्थन मूल्य में की बढ़ोतरी अब सिविल अस्पताल पंचकूला में हड़कंप, विभागाध्यक्ष डॉक्टर पर लगे मानसिक प्रताड़ना के आरोप किशोरी शर्मा होंगे कालका के कार्यकारी मंडल अध्यक्ष डेंगू के बढ़ते मामलों पर पारस हेल्थ पंचकूला की चिंता, आधे से ज़्यादा मरीज पॉज़िटिव, डेंगू के बढ़ते आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले, हरियाणा में पार 1,000 का आंकड़ा