ENGLISH HINDI Sunday, December 28, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
भगवान वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि मानवीय मूल्यों का जीवंत दस्तावेज है : गुलाबचंद कटारियारफी की वर्षगाँठ पर नाइट स्टार क्लब के भव्य संगीतमय कार्यक्रम में श्रोता हुए मंत्रमुग्धलॉयन्स क्लब चण्डीगढ़ ग्रेटर द्वारा आयोजित ख़ूनदान कैम्प में 40 यूनिट रक्त हुआ एकत्रहिमाचल औषधियों गुणों से युक्त भांग के लिए जाना जाएगा, मुख्यमंत्री की ‘ग्रीन टू गोल्ड’ पहल से बढ़ेगी किसानों की आमदनीदीवान टोडरमल जैन की ऐतिहासिक हवेली को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया जाए: अग्रवाल समाजज़िंदगी तो बस रजाई तक सिमट के रह गईमाता गुजरी और साहिबजादों की शहादत पर उनकी याद में लंगर का आयोजनस्वदेशी महोत्सव में स्वास्थ्य, खेल, संस्कृति और स्वदेशी विचारधारा का हुआ भव्य संगम
हरियाणा

हरियाणा सरकार प्राइवेट स्कूलों के बकाया 1500 करोड़ रुपए लौटाए: कुलभूषण शर्मा

March 31, 2022 06:41 PM

हरियाणा में गैर मान्यता वाले स्कूलों को बंद करने के सरकारी आदेश का विरोध

चंडीगढ़ (आर.के शर्मा)  

134ए को खत्म किये जाने पर निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने कहा कि हमने अपने 134ए का और गरीब बच्चों का प्राइवेट स्कूलों में दाखिले के कभी विरोध नही किया हमारा विरोध हमेशा इसके लिए पात्र विद्यार्थियों की प्रक्रिया को लेकर रहा और इसकी भुगतान प्रक्रिया को लेकर रहा है, सरकार ने जब से इसे लागू किया तब से कानून की पालना से सरकार बचती रही और कानून की उल्लंघना करती रही ,जिसके कारण प्राइवेट स्कूलों का विरोध बढ़ा

उन्होंने कहा हमने हाइकोर्ट में भी कई मुकदमे भुगतान और चयन प्रक्रिया को लेकर दायर किये और हाइकोर्ट ने निसा के सदस्य स्कूल आदर्श सीनियर सेकेंडरी V/S हरियाणा सरकार में शिक्षा के अधिकार अधिनियम की धारा 12 (1) (C) के अनुसार सरकार को भुगतान करने के लिए भी आदेश दिया परन्तु सरकार ने उनकी भी पालना नही की जिसको लेकर *कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट* भी हाइकोर्ट में दायर है, निसा अध्यक्ष ने कहा कि नियमानुसार करीब 1500 करोड़ रुपये अभी प्राइवेट स्कूलों का सरकार पर बकाया है जिसका भुगतान नियमानुसार निसा स्कूलों को दिलवाकर रहेगी।

श्री शर्मा ने कहा कि सरकार को चाहिए कि बच्चों को डीबीडी सीधे उनके अकाउंट में जमा करवाए। पंजाब सरकार द्वारा निजी स्कूलों के फीस बढ़ाने पर रोक के बारे में उन्होंने कहा कि यकायक ऐसा फैसला नहीं लेना चाहिए था। इतने बड़े फैसले से पहले सभी हितधारकों की राय लेनी चाहिए थी। निसा इस फैसले का विरोध करती है।

कुलभूषण शर्मा ने कहा कि सरकार गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को 1 अप्रैल से बंद करने के पत्र जारी कर रही है व ऐसे स्कूलों पर दबाब बना रही है, जो बिल्कुल अनुचित है सरकार इस पर प्राइवेट स्कूलों से बैठकर इसका समाधान निकालें वर्षो से चल रहे शिक्षा के मंदिरों को बंद करना इसका हल नही है इससे गरीब अभिभावकों के लिए प्राइवेट स्कूलों की शिक्षा बहुत महंगी होगी और हरियाणा में बेरोजगारी भी बढ़ेगी।

कुलभूषण शर्मा ने कहा कि जो 75000 विद्यार्थी 8वीं कक्षा तक 134ए में पढ़ रहे है उनका 134-ए खत्म होने के बाद क्या होगा सरकार लिखित में स्पष्ट करे व उनका भुगतान 12(1) (C) के अनुसार और जो विद्यार्थी करीब 25000 9वीं से 12वी तक 134-ए में पढ़ रहे है,का भुगतान करने का आदेश जारी करें। उन्होंने यह भी कहा कि 12(1)(C) के अनुसार राशि तय करने से पहले सरकार सरकारी स्कूलों पर प्रति विद्यार्थी कितना खर्च हो रहा है, इसे घोषित करे व इसकी नोटिफिकेशन जारी करे अन्यथा 134-ए का विवाद खत्म नही होगा।

कुलभूषण शर्मा ने कहा कि सरकार गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को 1 अप्रैल से बंद करने के पत्र जारी कर रही है व ऐसे स्कूलों पर दबाब बना रही है, जो बिल्कुल अनुचित है सरकार इस पर प्राइवेट स्कूलों से बैठकर इसका समाधान निकालें वर्षो से चल रहे शिक्षा के मंदिरों को बंद करना इसका हल नही है इससे गरीब अभिभावकों के लिए प्राइवेट स्कूलों की शिक्षा बहुत महंगी होगी और हरियाणा में बेरोजगारी भी बढ़ेगी।

यु०जी०सी० द्वारा *कॉमन एंट्रेंस टेस्ट* पर बोलते हुए निसा अध्यक्ष ने कहा कि इससे कोचिंग को बढ़ावा मिलेगा और गरीब और अमीर अभिभावकों के बीच असमानता बढ़ेगी क्योंकि कोविड के दौरान गरीब अभिभावकों के बच्चे पढ़ाई में बहुत पिछड़े हैं, इसलिए सरकार को इस टेस्ट को इस साल लागू नही करना चाहिए।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हरियाणा ख़बरें
स्वदेशी महोत्सव में स्वास्थ्य, खेल, संस्कृति और स्वदेशी विचारधारा का हुआ भव्य संगम वीर बाल दिवस पर भाजपा ने छोटे साहिबज़ादों की शहादत को किया नमन अमित शाह 24 दिसंबर को पंचकूला दौरे पर, मुख्यमंत्री सैनी के साथ कई अहम कार्यक्रमों में होंगे शामिल श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को समर्पित समागम का हुआ आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय की लापरवाही, आरटीएस कमीशन ने 15 हजार के जुर्माने व शिकायतकर्ता को 5 हजार मुआवजा देने के आदेश विदेशी निवेश के विरोध में भारतीय जीवन बीमा निगम पंचकूला एम्प्लॉइज यूनियन ने धरना और प्रदर्शन किया अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में हरियाणा पवेलियन को मिला स्वच्छ मंडप में गोल्ड मेडल सैन समाज 4 दिसंबर को रचेगा नया इतिहास कुरुक्षेत्र में श्रद्धा और संस्कृति का महासंगम, श्री गुरु तेग बहादुर जी को समर्पित समागम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की शिरकत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंत्रोच्चारण के बीच की ब्रह्मसरोवर पर सांध्य कालीन महाआरती