ENGLISH HINDI Monday, October 13, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
प्रधानमंत्री और संघ प्रमुख वाई पूरन कुमार आत्महत्या प्रकरण में दखल दें : जसपाल सिंहडीजीपी शत्रुजीत कपूर की साजिश के चलते ही एडीजीपी पूरन कुमार ने उठाया आत्महत्या का कदम : विजय कुमार चौधरीहिमाचल के साथ केंद्र सरकार का सौतेला व्यवहारः प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी ने किया पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरणस्वदेशी अभियान आंदोलन के तहत चंडीगढ़ में आयोजित हुआ एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम, स्वदेशी सामान अपनाने का संकल्प अब सिविल अस्पताल पंचकूला में हड़कंप, विभागाध्यक्ष डॉक्टर पर लगे मानसिक प्रताड़ना के आरोपसुनैना सुदेरा ने जीता बेकिंग कंपटीशनसेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंडीगढ़ में स्टाफ व पेरेंट्स द्वारा 93 यूनिट्स रक्त एकत्रआईजी वाई पूरन कुमार के परिवार से मिली सांसद सैलजा, गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं मुख्यमंत्री के शब्दों से काम चलने वाला नहीं, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना होगा: सैलजा
हरियाणा

हरियाणा सरकार प्राइवेट स्कूलों के बकाया 1500 करोड़ रुपए लौटाए: कुलभूषण शर्मा

March 31, 2022 06:41 PM

हरियाणा में गैर मान्यता वाले स्कूलों को बंद करने के सरकारी आदेश का विरोध

चंडीगढ़ (आर.के शर्मा)  

134ए को खत्म किये जाने पर निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने कहा कि हमने अपने 134ए का और गरीब बच्चों का प्राइवेट स्कूलों में दाखिले के कभी विरोध नही किया हमारा विरोध हमेशा इसके लिए पात्र विद्यार्थियों की प्रक्रिया को लेकर रहा और इसकी भुगतान प्रक्रिया को लेकर रहा है, सरकार ने जब से इसे लागू किया तब से कानून की पालना से सरकार बचती रही और कानून की उल्लंघना करती रही ,जिसके कारण प्राइवेट स्कूलों का विरोध बढ़ा

उन्होंने कहा हमने हाइकोर्ट में भी कई मुकदमे भुगतान और चयन प्रक्रिया को लेकर दायर किये और हाइकोर्ट ने निसा के सदस्य स्कूल आदर्श सीनियर सेकेंडरी V/S हरियाणा सरकार में शिक्षा के अधिकार अधिनियम की धारा 12 (1) (C) के अनुसार सरकार को भुगतान करने के लिए भी आदेश दिया परन्तु सरकार ने उनकी भी पालना नही की जिसको लेकर *कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट* भी हाइकोर्ट में दायर है, निसा अध्यक्ष ने कहा कि नियमानुसार करीब 1500 करोड़ रुपये अभी प्राइवेट स्कूलों का सरकार पर बकाया है जिसका भुगतान नियमानुसार निसा स्कूलों को दिलवाकर रहेगी।

श्री शर्मा ने कहा कि सरकार को चाहिए कि बच्चों को डीबीडी सीधे उनके अकाउंट में जमा करवाए। पंजाब सरकार द्वारा निजी स्कूलों के फीस बढ़ाने पर रोक के बारे में उन्होंने कहा कि यकायक ऐसा फैसला नहीं लेना चाहिए था। इतने बड़े फैसले से पहले सभी हितधारकों की राय लेनी चाहिए थी। निसा इस फैसले का विरोध करती है।

कुलभूषण शर्मा ने कहा कि सरकार गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को 1 अप्रैल से बंद करने के पत्र जारी कर रही है व ऐसे स्कूलों पर दबाब बना रही है, जो बिल्कुल अनुचित है सरकार इस पर प्राइवेट स्कूलों से बैठकर इसका समाधान निकालें वर्षो से चल रहे शिक्षा के मंदिरों को बंद करना इसका हल नही है इससे गरीब अभिभावकों के लिए प्राइवेट स्कूलों की शिक्षा बहुत महंगी होगी और हरियाणा में बेरोजगारी भी बढ़ेगी।

कुलभूषण शर्मा ने कहा कि जो 75000 विद्यार्थी 8वीं कक्षा तक 134ए में पढ़ रहे है उनका 134-ए खत्म होने के बाद क्या होगा सरकार लिखित में स्पष्ट करे व उनका भुगतान 12(1) (C) के अनुसार और जो विद्यार्थी करीब 25000 9वीं से 12वी तक 134-ए में पढ़ रहे है,का भुगतान करने का आदेश जारी करें। उन्होंने यह भी कहा कि 12(1)(C) के अनुसार राशि तय करने से पहले सरकार सरकारी स्कूलों पर प्रति विद्यार्थी कितना खर्च हो रहा है, इसे घोषित करे व इसकी नोटिफिकेशन जारी करे अन्यथा 134-ए का विवाद खत्म नही होगा।

कुलभूषण शर्मा ने कहा कि सरकार गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को 1 अप्रैल से बंद करने के पत्र जारी कर रही है व ऐसे स्कूलों पर दबाब बना रही है, जो बिल्कुल अनुचित है सरकार इस पर प्राइवेट स्कूलों से बैठकर इसका समाधान निकालें वर्षो से चल रहे शिक्षा के मंदिरों को बंद करना इसका हल नही है इससे गरीब अभिभावकों के लिए प्राइवेट स्कूलों की शिक्षा बहुत महंगी होगी और हरियाणा में बेरोजगारी भी बढ़ेगी।

यु०जी०सी० द्वारा *कॉमन एंट्रेंस टेस्ट* पर बोलते हुए निसा अध्यक्ष ने कहा कि इससे कोचिंग को बढ़ावा मिलेगा और गरीब और अमीर अभिभावकों के बीच असमानता बढ़ेगी क्योंकि कोविड के दौरान गरीब अभिभावकों के बच्चे पढ़ाई में बहुत पिछड़े हैं, इसलिए सरकार को इस टेस्ट को इस साल लागू नही करना चाहिए।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हरियाणा ख़बरें
अब सिविल अस्पताल पंचकूला में हड़कंप, विभागाध्यक्ष डॉक्टर पर लगे मानसिक प्रताड़ना के आरोप किशोरी शर्मा होंगे कालका के कार्यकारी मंडल अध्यक्ष डेंगू के बढ़ते मामलों पर पारस हेल्थ पंचकूला की चिंता, आधे से ज़्यादा मरीज पॉज़िटिव, डेंगू के बढ़ते आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले, हरियाणा में पार 1,000 का आंकड़ा नगर परिषद जींद के दो अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर दंड व मुआवजा भुगतान के निर्देश भारतीय संस्कृति और प्रथाओं से जुड़कर हमें आगे बढ़ना है, प्रधानमंत्री का हरियाणा दौरा, हमारे लिए डबल उत्सव की तरह - कार्तिक शर्मा सुधांशु जी महाराज के सानिध्य में होने जा रहे विशाल सांस्कृतिक जागरण अभियान में शामिल होने के लिए नायब सिंह सैनी को दिया न्योता शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 1 करोड 75 लाख की ठगी के मामले में पांचवां आरोपी गिरफ्तार,चार दिन के पुलिस रिमांड पर मुख्यमंत्री ने सुशासन ,पारदर्शिता और लोक कल्याणकारी नीतियों को धरातल पर उतारा: लतिका शर्मा हरियाणा सरकार ने राईस मिलर्स के हित में लिया बड़ा फैसला,लगभग 1000 मिलों को होगा लाभ, होल्डिंग चार्जिज के रूप में 50 करोड़ रुपये की भी मिलेगी छूट -मुख्यमंत्री स्टॉक ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच देकर 19 लाख की ठगी के मामले मे पहला आरोपी गिरफ्तार, 6 दिन के पुलिस रिमांड पर