ENGLISH HINDI Thursday, October 30, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
धर्म

सोमवति आमवस्या पर शनि जयंती 30 मई को शनि मन्दिर बहादराबाद हरिद्वार में

May 19, 2022 12:52 PM

पंडित सुंदर लाल भार्गव ने बताया कि इच्छुक भक्त जन यज्ञ में निशुल्क आहुति डाल कर, अपनी मनोकमना पूरी कर सकते हैं। ज़ो भक्त सोमवती आमवस्या के दिन हवन , दान, पुण्य करते है उन पर शनि महाराज की विशेष कृपा बनी रहती है और उनके पितर देव प्रसन्न हो जाते हैं और वह पितर दोष से मुक्त हो जाते हैं।

 चंडीगढ़, आर के शर्मा

सोमवति आमवस्या को हर साल की तरह शनि जयंती, भृगु आश्रम /शनि मन्दिर बहादराबाद -हरिद्वार- में 30 मई को मनाई जाएगी।

भृगु आश्रम के संचालक पंडित सुंदर लाल भार्गव ने बताया कि सुबह 9 बजे 11.30 बजे तक, महायज्ञ, शनि अभिषेक व निशान परिक्रमा व भण्डारा किया जाएगा।

पंडित सुंदर लाल भार्गव ने बताया कि इच्छुक भक्त जन यज्ञ में निशुल्क आहुति डाल कर, अपनी मनोकमना पूरी कर सकते हैं। ज़ो भक्त सोमवती आमवस्या के दिन हवन , दान, पुण्य करते है उन पर शनि महाराज की विशेष कृपा बनी रहती है और उनके पितर देव प्रसन्न हो जाते हैं और वह पितर दोष से मुक्त हो जाते हैं।

महालक्ष्मी जी अपने आशीर्वाद से सभी की मनोकामना पूरी करती हैं। स्वामी पंडित सुंदर लाल भार्गव ने भक्तजन से आग्रह किया है कि कोविड प्रोटोकाल के तहत ही यज्ञ में आहुति डालने के लिए आएं।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और धर्म ख़बरें
मठ मंदिर में गोपाष्टमी धूमधाम से मनाई गई तिरुपति के आध्यात्मिक सिद्धगुरु श्री सिद्धेश्वर ब्रह्मऋषि गुरुवानंद का चंडीगढ़ प्रवास 6 दिसंबर से श्री हनुमंत धाम में श्री हनुमान जयंती उत्सव 24 से श्री चैतन्य गौड़ीय मठ में गोवर्धन पूजा व अन्नकूट महोत्सव मनाया गया आ रहे हैं वो मेरे साईं... सांसारिक सुखों में नृत्य करना और ठाकुर के लिए नृत्य करना दोनों अलग अलग सुख देता है : इंद्रेश महाराज श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी सेक्टर 46 के दशहरा में सोने की लंका व 101 फुट ऊँचे रावण के पुतले का दहन होगा खास आकर्षण का केंद्र हमें खुल कर भगति और ज्ञान का दान करना चाहिए : इंद्रेश महाराज तीसरे दिन कथावाचक श्री इंद्रेश महाराज जी ने शरद पूर्णिमा की असल महिमा का गुणगान किया, इंद्रेश महाराज ने भगतों को कथा सुना मंत्रमुग्घ किया और रावण सीता का हरण करके ले गया...