ENGLISH HINDI Saturday, April 20, 2024
Follow us on
 
शहर में क्या, कब, कहाँ?

श्रीश्री108 श्री मुनि गौरवानंद गिरि जी महाराज की पुन्य बरसी समारोह सत्संग का आयोजन 25 जून से 27 जून तक श्री मुनि मंदिर में

June 22, 2022 06:38 PM

समारोह के उपलक्ष्य में सैकड़ों साधु आमंत्रित, तिलक लगाकर किया जायेगा सभी साधु संतों का अभिनंदन, श्रीश्री 108 स्वामी श्री पंचानन गिरिजी महाराज तथा बरसाना/जूगियाल, पठानकोट से अतुल कृष्ण शास्त्री सत्संग कर श्रद्धालुओं को करेंगे निहाल

चंडीगढ़ (आर के शर्मा)

ब्रह्मलीन श्री सतगुरु देव श्री श्री 108 श्री मुनि गौरवानंद गिरि जी महाराज की 35वीं पुन्य बरसी समारोह के उपलक्ष्य में सत्संग का आयोजन 25 जून से 27 जून को सैक्टर 23 डी स्थित श्री महावीर मंदिर मुनि सभा (साधु आश्रम) में किया जायेगा।

एक विशेष बैठक में 25 जून से 27 जून तक के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए श्री महावीर मंदिर मुनि सभा के प्रधान श्री दलीप चन्द गुप्ता ने बताया कि समारोह में आमंत्रित श्रीश्री 108 स्वामी श्री पंचानन गिरिजी महाराज तथा बरसाना/जूगियाल, पठानकोट से अतुल कृष्ण शास्त्री सायं 5 बजे से 8 बजे तक श्रद्धालुओं को सत्संग के माध्यम से अमृत पान करवायेगें । जिसके उपरांत विभिन्न मंदिरों की महिला संकीर्तन मंडलियां मधुर संकीर्तन करेंगी।

उन्होंने बताया कि 27 जून को प्रात: 9 बजे हवन किया जाएगा जिसके पश्चात् कथा का भोग व देश के विभिन्न राज्यों से आए सैकड़ों आमंत्रित संत महात्माओं का पूजन श्री श्री 108 स्वामी श्री पंचानन गिरी जी महाराज के सानिध्य में किया जाएगा और उन्हें तिलक लगाकर वस्त्र, फल तथा दक्षिणा आदि के साथ उनका अभिनंदन किया जाएगा जिसके बाद उन्हें विशाल भंडारे का प्रसाद दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 2:30 बजे आम जनता के लिये भंडारा वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस बीच कथा वाचक अपना प्रवचन श्रद्धालुओं को श्रवण करवायेंगे।

इस बैठक में सभा के प्रधान श्री दलीप चन्द गुप्ता व महासचिव एसआर कश्यप, सांस्कृतिक सचिव पं.श्री दीप भारद्वाज, उपप्रधान श्री ओ.पी पाहवा, कार्यालय सचिव नंदलाल शर्मा तथा कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता, एच आर नंदवानी उपस्थित थे।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और शहर में क्या, कब, कहाँ? ख़बरें
कथावाचक एवं मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी करेंगी श्रीमद्भागवत कथा, 15 से 21 जनवरी तक बनूड़ में होगा आयोजन हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में मंगलवार, 28 नवंबर, 2023 को प्रात: 11.00 बजे हरियाणा सिविल सचिवालय की चौथी मंजिल स्थित मुख्य सभा कक्ष में आयोजित होगी। ऑल इंडिया सर्विसेज़ टूर्नामैंट हेतु पंजाब क्रिकेट, फ़ुटबाल और तैराकी टीमों के ट्रायल 21 नवंबर को 30वीं शाम मां के नाम 23 को पत्रकार स्वर्गीय श्रीमती कमलेश मलकानियां की आत्मिक शांति के लिए भोग 23 अक्टूबर को पंचकुला में पत्रकार दिव्य आजाद को सदमा, पिता नहीं रहे, प्रार्थना सभा और शांतिभोज 20 सितम्बर को खरड़ में श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर, से. 29 द्वारा भागवत महापुराण का आयोजन 3 से : रमेश भाई शुक्ला ( लखनऊ वाले) होंगे कथा व्यास सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी की फोटोग्राफी क्लास 5 अगस्त को साईं मंदिर में 20 को रक्तदान शिविर लगेगा श्री बाल्मीकि शक्ति पीठ मंदिर, सेक्टर- 24 द्वारा मां भगवती चौंकी का आयोजन आज