ENGLISH HINDI Saturday, January 17, 2026
Follow us on
 
खेल

योनेक्स सनराइज सब जूनियरऑल इंडिया रैंकिंग टूर्नामेंट 28 जून से

June 24, 2022 06:41 PM

चण्डीगढ़ (आर के शर्मा)

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) ने पंजाब बैडमिंटन एसोसिएशन (पीबीए) को योनेक्स सनराइज सब जूनियर ऑल इंडिया रैंकिंग टूर्नामेंट (13 वर्ष से कम उम्र के लड़के और लड़कियां) अलॉट किया है। प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन 28 जून से 4 जुलाई 2022 तक शिवालिक पब्लिक स्कूल फेज 6 मोहाली में किया जाएगा, जिसमें 6 सिंथेटिक कोर्ट हैं।

टूर्नामेंट का उद्घाटन 28 जून को सुबह 11 बजे होगा जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट प्रणव जेरी चोपड़ा शामिल होंगे।

इस टूर्नामेंट के विभिन्न विजेताओं, उपविजेता, सेमीफाइनल (सिंगल और डबल्स) और क्वार्टर फाइनलिस्ट (सिर्फ सिंगल) को 3 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

पूरे भारत से कुल 750 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई हैं। 13 वर्ष से कम आयु के बॉयज सिंगल में टॉप सीड - विराज शर्मा, 13 वर्ष से कम आयु के गर्ल्स सिंगल्स-दिशिका, 13 वर्ष से कम आयु के बॉयज डबल्स-आशादुहल्ला मोहम्मद और ईशांत राज, 13 वर्ष से कम आयु के गर्ल्स डबल्स - सौम्या भटनागर और अदिति शर्मा हैं।

प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक योनेक्स-सनराइज, एएनईटी कॉर्प, आईओसीएल, आईडीएफसी फर्स्ट हैं। टूर्नामेंट की चीफ रेफरी सुश्री मंजूषा हैं और ऑर्गनाइज सेक्रेटरी चितरंजन बंसल हैं।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर सुषमा वर्मा की शानदार सेंचुरी की बदौलत हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन की महिला सीनियर क्रिकेट टीम जीती नशा मुक्ति हरियाणा अभियान को लेकर पंचकूला पुलिस व पत्रकारों के बीच खेला क्रिकेट मैच चंडीगढ़ में अस्मिता खेलो इंडिया बास्केटबॉल लीग का सफल आयोजन छठा स्वर्गीय रमा अत्रे मेमोरियल एक दिवसीय महिला (सीनियर) क्रिकेट टूर्नामेंट 13 जनवरी से सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप संपन्न, पुरुष एवं महिला वर्ग के फाइनल मुकाबलों में दिखा रोमांच सीनियर राज्यस्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप शुरू पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट हरियाणा ने हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट को 3 विकेट से हराया एम. डी. इलेवन की टीम ने चेयरमैन इलेवन को पराजित किया जीरकपुर की बेटी अनन्या ने राष्ट्रीय खेलों में तीन पदक जीतकर शहर का मान बढ़ाया एच.के.क्रिकेट अकादमी, लुधियाना, ने छठे स्वर्गीय श्री पन्ना लाल मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता