ENGLISH HINDI Friday, July 04, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
पंजाब

आम आदमी पार्टी को दिखाया सिमरनजीत सिंह मान ने आईना, भाजपा की पिछले चुनावों में मतगणना के मुताबिक हुई बढ़त

June 26, 2022 08:24 PM

शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रत्याशी सिमरनजीत सिंह मान 5822 मतों से विजयी, शिअद अ के सिमरनजीत सिंह मान को 708448 मिले मत और गुरमेल सिंह को मिले 253154 मत। 

बरनाला (अखिलेश बंसल )

संगरूर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रत्याशी सिमरनजीत सिंह मान ने 708,448 मत हासिल कर अपने प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह को 5822 मतों से पराजित कर दिया है। इसके साथ ही शिरोमणि अकाली दल बादल, कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और अन्य प्रतिद्वंद्वियों को भी बड़ी शिकस्त दी है।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गुरमेल सिंह, जिनके बारे में विभिन्न सोशल मीडिया पर कहा गया था कि उनके चुनावी प्रचार पर सबसे ज्यादा खर्च हुआ है, सरपंच से लेकर संसद तक की बात करने वाले आम आदमी पार्टी को शहरों और गांवों में लगाए गए फ्लेक्स पोस्टर कोई उत्साह नहीं दिखा सके।

बता दें कि आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह को 247332 वोट मिले हैं, कांग्रेस के दलवीर सिंह गोल्डी को 79668 वोट मिले और भाजपा के केवल सिंह ढिल्लों को 66298 वोट मिले और अकाली दल बादल की उम्मीदवार बीबी कमलदीप कौर राजोआना को 44428 वोट मिले. 2471 वोट रिजेक्ट हुए हैं।


बता दें कि आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह को 247332 वोट मिले हैं, कांग्रेस के दलवीर सिंह गोल्डी को 79668 वोट मिले और भाजपा के केवल सिंह ढिल्लों को 66298 वोट मिले और अकाली दल बादल की उम्मीदवार बीबी कमलदीप कौर राजोआना को 44428 वोट मिले. 2471 वोट रिजेक्ट हुए हैं।

आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र धुरी और गांव सतोज से भी हार गए हैं। यह साबित हो गया है कि आम आदमी पार्टी का ग्राफ तीन महीने में नीचे गिरा है। संगरूर के उपचुनाव ने निर्वाचन क्षेत्र के नौ विधायक, तीन कैबिनेट मंत्री और स्वयं मुख्यमंत्री को उनकी औकात दिखा दी है कि आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाकर राज्य के लोगों ने कितनी बड़ी गलती की थी।

यहां यह भी वर्नणनीय है कि भारतीय जनता पार्टी जिसकी इस चुनाव से पहले वोटिंग संख्या काफी कम रही थी अब पहले से हालत सुधरी है और पांचवें से चौथे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी पहुंच चुकी है।

मान की जीत पर जिला बरनाला में जशन

सिमरनजीत सिंह मान की हुई जीत को लेकर भले ही शहरी क्षेत्र में खुशी का माहौल ज्यादा नहीं है लेकिन धनोला, महलकलां, भदौड़ और अन्य देहाती क्षेत्रों में खुशी का आलम है, लड्डू मिठाइयां बांटे जा रहे हैं, एक दूसरे के गले मिलकर लोग सिमरन सिंह मान की जीत का जश्न मना रहे हैं।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और पंजाब ख़बरें
डॉ. प्रकाश बादल को अमृतसर में मिला वोकेशनल अवार्ड खास खबर: परफॉरमेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में बरनाला जिला देश में टॉपर सर्व धर्म योग साधना केंद्र में योग शिविर लगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बीएसएफ जवानों ने मिल किया योग डीएवी कालेज, अबोहर में योग शिविर का आयोजन पंजाब पुलिस यूट्यूबर कंचन तिवारी के तीसरे कातिल को शीघ्र गिरफ्तार करे : लक्ष्मीकांता चावला भारत सरकार के लघु उद्योग सचिव ने फाजिल्का के उद्योगपति को सम्मानित किया सपना साकारः एनडीए में मिला 154वां रैंक, एकनूर होगा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट अच्छी खबरः फिरोजपुर को मिलेंगी हरिद्वार और नांदेड़ जाने को साप्ताहिक एक्सप्रेस दो नई रेल गाड़ियां ढींढसा थे पंजाब की राजनीति के स्तंभः मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी