ENGLISH HINDI Sunday, November 16, 2025
Follow us on
 
पंजाब

प्री मानसून की बारिश से डेराबस्सी पानी पानी

June 30, 2022 04:46 PM

डेराबस्सी (पिंकी सैनी)

प्री मानसून की सुबह से बारिश शुरू होने के बाद पूरे शहर में पानी ही पानी भर गया है। सबसे ज्यादा नुकसान मेन बाजार डेराबस्सी जो कि नगर कौंसिल के नजदीक ही पड़ता है, में हुआ है। यहां पानी दुकानों में घुस गया है जिस कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ है जबकि नगर कौंसिल डेरा बस्सी को इससे पहले भी कई बार शिकायत करने के बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता।

जब पानी भर जाता है तब जाकर नगर कौंसिल डेराबस्सी की वह प्रशासन की नींद खुलती है जबकि पिछले कई सालों से मेन बाजार का पानी निकासी का कोई भी प्रबंध नहीं किया गया ऐसे ही हालात गुलाब गढ़ रोड व मेन बस स्टैंड डेराबस्सी के हैं।

ठीकरा हाईवे आथॉर्टी पर

जब भी इसके बारे में नगर कौंसिल के प्रधान रंजीत सिंह रेड्डी से बात की जाती है तो कहते हैं नेशनल हाईवे ने जब सड़क बनाई थी तो पानी की निकासी के लिए कोई प्रबंध नहीं किया जबकि उन्होंने सड़क को ऊपर उठा दिया है, जिससे बाजार की गहराई 3 फुट के करीब हो गई है इसलिए वहां पर पानी भर जाता है लेकिन इसके बारे में अभी तक कोई प्रपोजल नहीं आया है इसलिए लोगों को इन मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

न वो काम के न यह काम के

इससे पहले कांग्रेस सरकार व अब आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से लोगों की भलाई के लिए कोई भी काम नहीं किया जा रहा और लोगों में इसके विरुद्ध रोष पाया जा रहा है क्योंकि अभी तो पहली ही बारिश है जिसमें पूरे शहर को पानी से भर दिया है, आगे मानसून की बारिश में क्या हाल होगा?

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और पंजाब ख़बरें
भारत-पाक सरहद पर रिट्रीट सेरेमनी अब सायं 4.30 बजे वरिष्ठ पत्रकार आर एन कंसल सड़क दुर्घटना में नहीं रहे भारत पाक सरहद पर मनाया राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का 150वां रचयिता दिवस बरनाला निराश: फुर्र हो निकल गई वंदे भारत सर्जरी के बाद मात्र आराम नहीं, फिजियोथेरेपी है 'सामान्य जीवन की कुंजी': शिल्पा डूमड़ा बीएसएफ की 55 बटालियन ने आयोजित की फिट इंडिया फ्रीडम रन 6.0 — स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत सैन सभा की सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों के संचालन को प्लॉट की मांग पर विधायक ने दिया आश्वासन इंडस हॉस्पिटल ने कैंसर मरीजों के लिए रेडिएशन थेरेपी की नई सुविधा शुरू की साहित्य अकादमी द्वारा डीएवी कॉलेज के सहयोग से विचार संगोष्ठी का आयोजन भारत पाक सरहद पर बीएसएफ संग मनाया दीपावली पर्व, मिठाई भेंट की