ENGLISH HINDI Tuesday, July 01, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
हिमाचल प्रदेश

स्कूली बच्चों के मसीहा बने मुकेश ठाकुर , बच्चों को दे रहे मुफ्त में किताबें-कापियां

September 30, 2022 10:40 AM

विजयेन्दर शर्मा/धर्मशाला

जसवां परागपुर के मुकेश ठाकुर सोनू ने पिछले दो सालों में इलाके के सैकड़ों स्कूली बच्चों को पाठ्य पुस्तकें व अन्य सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं। राजनीति में जहां लोग आकर पैसा कमा रहे हैं, लेकिन मुकेश ठाकुर लीक से हटकर ऐसा कुछ कर रहे हैं, जो काबिले तारीफ है।

जसवां परागपुर से कांग्रेस पार्टी के टिकट की दावेदारी कर रहे मुकेश ठाकुर कई स्कूली बच्चों के मसीहा बने हैं वहीं इलाके का प्रतिनिधित्व कर रहे कबीना मंत्री बिक्रम ठाकुर के योगदान को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। पिछली कांग्रेस सरकार के दौर में मनकोटिया ने भी कितने बच्चों को लाभ पहुंचाया।

मुकेश ठाकुर अपनी कमाई से स्कूली बच्चों को किताबें और कॉपियां दे रहे हैं। उनके सहयोगी सुभाष ठाकुर ने बताया कि जसवां परागपुर के अलावा देहरा और ज्वालामुखी तक हमारी संस्था किताबें मुफ्त में स्कूली बच्चें को दे रही है ताकि कोई भी बच्चा पढाई से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि सरकार चुनिंदा बच्चों को ही पाठ्य पुस्तकें दे रही है, लेकिन हमारे पास कोई भेदभाव नहीं है। हम हर जरूरतमंद को एक फोन काल पर उसके घर तक पुस्तकें पहुंचा रहे हैं।

मुकेश ठाकुर अपनी कमाई से स्कूली बच्चों को किताबें और कॉपियां दे रहे हैं। उनके सहयोगी सुभाष ठाकुर ने बताया कि जसवां परागपुर के अलावा देहरा और ज्वालामुखी तक हमारी संस्था किताबें मुफ्त में स्कूली बच्चें को दे रही है ताकि कोई भी बच्चा पढाई से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि सरकार चुनिंदा बच्चों को ही पाठ्य पुस्तकें दे रही है, लेकिन हमारे पास कोई भेदभाव नहीं है। हम हर जरूरतमंद को एक फोन काल पर उसके घर तक पुस्तकें पहुंचा रहे हैं।

 

समाज सेवी मुकेश ठाकुर ने बताया कि अब तक सैकड़ों स्कूली बच्चों तक किताबें और कॉपियां पहुंचाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने कांगड़ा में अपना एक दफ्तर बनाया है और बाकायदा वहां पर स्टाफ तैनात किया गया है,जो आगे जरूरतमंद बच्चों तक किताबें कापियां पहुंचा रहा है। हमारा प्रयास है कि कोई भी बच्चा अनपढ न रहे । इससे पहले कई परिवार तो अपने बच्चों को पैसे के अभाव में स्कूल भेजने से कतराते थे।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हिमाचल प्रदेश ख़बरें
मुख्यमंत्री ने तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ऐतिहासिक शूलिनी मेले का शुभारम्भ किया मुख्यमंत्री शिप्की-ला गांव से करेंगे ‘सीमा पर्यटन’ की शुरूआत हिमाचल महासभा के सदस्यों ने सामाजिक संस्था संघ के अधिवेशन में की शिरकत, बागवानी सरताज पद्मश्री हरिमन को किया सम्मानित चिकित्सा विशेषज्ञों के स्टाइपंड में 170 प्रतिशत तक की वृद्धि, स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए सुजानपुर होली मेला हर्षोल्लास के साथ आरम्भ मुख्यमंत्री ने शोभायात्रा में भाग लिया हिमाचल में तीन हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए केन्द्र से मंजूरी मिली कुल्लू की वासुकी और किन्नौर जिले की सांगला झील बदलते मौसम, जलवायु परिवर्तन और ग्लेशियरों के पिघलने का नतीजा पांगी में 4 गांव के लोगों ने रथयात्रा के साथ पुर्थी में मनाया बाहरालू जातर मेला मुख्यमंत्री ने वाघा बॉर्डर पहुंचे ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ से वर्चुअल संवाद किया हिमाचल के वाईल्ड लाईफ फोटोग्राफर को यूएसए की यूनिवर्सिटी से मानद उपाधि