ENGLISH HINDI Saturday, November 01, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
सनातन संस्कृति के तीन पायदान यज्ञ, दान व तप : सुधांशु महाराज1 क्विंटल 16 किलो चूरापोस्त तस्करी का मुख्य सप्लायर चित्तोड़गढ़ से गिरफ्तार, जेल भेजाबीएसएफ की 55 बटालियन ने आयोजित की फिट इंडिया फ्रीडम रन 6.0 — स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारतबीबीएमबी ने की फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 6.0 आयोजितकुरुक्षेत्र टीम ने 50वीं ऑल इंडिया अंडर-17 श्री महाराजा अग्रसेन क्रिकेट ट्रॉफी का खिताब जीतामहिला क्रिकेट विश्वकप : जमीमा की 'तपस्या' पूर्ण हुई , भारत ने इतिहास रचागोपाष्टमी पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गौ व बैलों का श्रद्धापूर्वक किया पूजनमिस इंडिया यूनिवर्स मनिका विश्वकर्मा का गृहनगर में सम्मान
जीवन शैली

रीजन का पहला अत्याधुनिक शूटिंग स्टूडियो तैयार- एन के स्टूडियोज का उद्घाटन जाने माने बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने किया

October 06, 2022 07:58 PM

चंडीगढ़ के पास बनूड़-टेपला रोड पर 4 एकड़ में फैला है नया एन के स्टूडियोज, रीजन में इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए तैयार है नया स्टूडियो

फेस2न्यूज/मोहाली

इस क्षेत्र के पहले अत्याधुनिक शूटिंग स्टूडियो-एन के स्टूडियोज, का उद्घाटन आज जाने माने और प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने किया। करीब 4 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला एन के स्टूडियोज चंडीगढ़ के पास स्थित है और मोहाली स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सिर्फ 20 किलोमीटर दूर है।

 स्टूडियो का उद्घाटन करने के बाद अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा कि "एन के स्टूडियोज एक बेहतरीन और शानदार सुविधाओं से लैस है जो कि फिल्म, ऑडियो और टीवी प्रोडक्शन हाउस के लिए एक वरदान सिद्ध होगा। यहां पर फिल्म प्रोडक्शन से संबंधित सभी जरूरतों को जुटाया गया है और ये एक वन स्टॉप शॉप है। यह न केवल एक ऐसी प्रॉपर्टी साबित होने जा रही है जो कि क्षेत्र के इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए ही नहीं बल्कि कम लागत, प्रदूषण और यातायात भीड़ मुक्त माहौल आदि जैसे कई मूल लाभों के कारण मुंबई और दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज के फिल्म निर्माताओं को भी आकर्षित करेगा।”

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि यह इंटीग्रेटेड फिल्म स्टूडियो श्री सुनील शेट्टी के मार्गदर्शन में डिजाइन किया गया है और प्रसिद्ध डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिजाइनर श्री राजेश लटकर द्वारा तैयार किया गया है।

इस नए स्टूडियो को लेकर अपने दृष्टिकोण को साझा करते हुए, एन के स्टूडियोज की एमडी नैना कुकरेजा ने कहा कि “ आज ये स्टूडियो एक आइडिया से एक वास्तविकता में बदल गया है। हमने सुनील शेट्टी जी के शानदार और कुशल मार्गदर्शन के तहत एनके स्टूडियोज बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है। एन के स्टूडियोज में ग्यारह मेकअप रूम, एक पीसीआर रूम, वार्डरोब रूम, प्रोडक्शन टीम रूम, डायरेक्टर रूम और कैट वॉक के साथ 120 x 70 फीट आकार का पूरी तरह से एयर-कंडीशंड शूटिंग फ्लोर है।"

इस नए स्टूडियो को लेकर अपने दृष्टिकोण को साझा करते हुए, एन के स्टूडियोज की एमडी नैना कुकरेजा ने कहा कि “ आज ये स्टूडियो एक आइडिया से एक वास्तविकता में बदल गया है। हमने सुनील शेट्टी जी के शानदार और कुशल मार्गदर्शन के तहत एनके स्टूडियोज बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है। एन के स्टूडियोज में ग्यारह मेकअप रूम, एक पीसीआर रूम, वार्डरोब रूम, प्रोडक्शन टीम रूम, डायरेक्टर रूम और कैट वॉक के साथ 120 x 70 फीट आकार का पूरी तरह से एयर-कंडीशंड शूटिंग फ्लोर है।"

नैना ने कहा कि “इसमें 29 से अधिक स्थान हैं, जिनमें पुलिस स्टेशन, अस्पताल, स्कूल, ऑफिस और कॉर्पोरेट ऑफिस जैसे फ्रंट फेस हैं, इसके अलावा स्ट्रीट मार्केट के लिए एक अलग विशाल जगह बनाई गई है। इसमें एक कैफे भी है जिसमें एक कैंटीन, एक आउटडोर कैफे, एक विशाल किचन और एक रूफटॉप रेस्टोरेंट भी है।

एन के स्टूडियोज की यंग और डायनेमिक डायरेक्टर सिमरन कुकरेजा ने कहा कि "एन के स्टूडियोज में विक्टोरियन दौर की भी लोकेशंस मौजूद हैं साथ ही इसके परिसर में एक बार और एक स्विमिंग पूल के साथ एक मॉडर्न लुक के साथ शानदार बंगला है। खूबसूरत लॉन्स हैं और पानी के फव्वारे हैं और शूटिंग के लिए अलग अलग लोकेशन प्रदान करने के लिए इनको काफी ध्यान से डिजाइन किया गया है।”

सीईओ मंदीप कुकरेजा ने कहा कि एन के स्टूडियोज का लक्ष्य चंडीगढ़ क्षेत्र और पंजाब को पसंदीदा शूटिंग लोकेशन में बदलना है। हमने सभी फसाड्स को खुला छोड़ दिया है। प्रोडक्शन हाउस अपनी फिल्म की आवश्यकता के अनुसार अपनी थीम बना सकते हैं। रेडीमेड सेट देने से विकल्प सीमित हो सकते हैं।

इस मौके पर बात करते हुए श्री राजेश लटकर ने कहा कि “एन के स्टूडियोज में एक अच्छी बजट फिल्म बनाने के लिए हमें जितनी जरूरत है, उससे कहीं अधिक स्पेस और लोकेशंस प्रदान करता है। मुझे यकीन है कि एन के स्टूडियोज रीजनल और मेन स्ट्रीम के हिंदी सिनेमा के लिए एक बड़ी प्रॉपर्टी बनने जा रहा है।"

नैना कुकरेजा ने कहा कि “इसके अतिरिक्त, हमारे पास कर्मचारियों के लिए हॉस्टल की भी सुविधा है। पंजाब में एक अत्याधुनिक शूटिंग स्टूडियो बनाने का विचार था। स्टूडियो के भीतर प्रावधान के अलावा, हमारे पास चारों ओर खुली जमीन है जो जरूरत पड़ने पर शूटिंग के लिए भी उपलब्ध है। बाद में, हम इसे और विकसित तथा विस्तारित करेंगे।”

उद्घाटन की शाम को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में भी यादगार बनाया गया था जिसमें भारत की इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के दिग्गज गायक सलमान अली, मुस्कान खान, अंकुश भारद्वाज, शबाब साबरी और जसलीन औलख ने शानदार परफॉर्मेंस दी। इस मौके पर सुनील शेट्टी के अलावा मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर साजिद खान भी मौजूद थे।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और जीवन शैली ख़बरें
मिस इंडिया यूनिवर्स मनिका विश्वकर्मा का गृहनगर में सम्मान सुनैना सुदेरा ने जीता बेकिंग कंपटीशन रिदम ऑफ डांस अकादमी ने किया करवा चौथ का भव्य आयोजन, मनिंदर करवा क्वीन वुमानी प्री-करवा चौथ बैश में महिलाओं का धमाल फ्रेशर्स पार्टी में सहज को मिस ब्यूटी विद ब्रेन चुना गया भारतीय विकास परिषद की स्वास्तिक शाखा चंडीगढ़ ने हरियाली तीज का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया तीज के रंग में रंगी नारी शक्ति राजस्थान परिषद ने हरियाली तीज महोत्सव को पारंपरिक उल्लास, मेहंदी और स्वाद के साथ मनाया रमेश बंसल ने फैशन शो में दिखाया अपना जलवा पंचकुला के होटल वेस्टर्न कोर्ट में बिरयानी फूड फेेस्टिवल शुरू