ENGLISH HINDI Saturday, April 20, 2024
Follow us on
 
खेल

केयर एलीवेटर्स कप के मैन ऑफ द मैच 'विशेष' ने बनाए 51 रन और 4 विकेट झटके

November 21, 2022 08:21 AM

डेराबस्सी, कृत्रिका:
जीरकपुर के कस्बा दयालपुरा के निकट स्थित प्रसिद्ध रॉयल क्रिकेट एकेडमी मैदान में बीते दिवस केयर एलीवेटर्स कप का फाइनल मैच, स्काई वाकर जीरकपुर, एवं न्यूट्रीशन वैली टीम के मध्य खेला गया। इस मैच में स्काईवॉकर के कप्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जो उन्हें बहुत भारी पड़ा। पूरी टीम केवल 104 रन बनाकर आउट हो गई। बदले में न्यूट्रीशन वैली ने केवल 7 ओवर में इस मैच को एक खिलाड़ी आउट होने के बाद 108 रन बनाकर जीत लिया। इस मैच में केवल 27 बॉल पर 51 रन बनाकर और साथ ही केवल 17 रन खर्च करके 4 विकेट लेने वाले खिलाड़ी 'विशेष' को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया और इसके साथ साथ टूर्नामेंट की सीरीज में चौमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले निशांत नथानी को मैन ऑफ द सीरीज का सम्मान दिया गया। टूर्नामेंट की विजेता एवं उपविजेता टीम के सभी सदस्यों को मुख्य अतिथि रविंद्र वैष्णव डेराबस्सी ने ट्राफियां देकर सम्मानित किया।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
ब्रिटिश उप उच्चायुक्त ने चंडीगढ़ में दिव्यांग क्रिकेटरों के साथ क्रिकेट खेला नॉर्थ ज़ोन हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में दिल्ली ऑडिट ने एजी पंजाब को 5-1 से दी शिकस्त ग्रासरूट्स हॉकी लीग के दूसरे दिन धमाकेदार प्रदर्शन जारी हरियाणा के 3 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 के लिए हुआ चयन 41वीं सीनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में पंजाब की पुरुष टीम को मिला कांस्य पदक खेल महाकुंभ ओपन कैटेगरी का आयोजन 28 से 30 नवंबर तक महिला और पुरुष हॉकी टीम पहुंची फाइनल में राष्ट्रीय खेलों में गतका में स्वर्ण पदक जीतने पर रविंद्र सिंह को सम्मानित किया एशियाई रोलर-हॉकी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत जीया ने चमकाया जीरकपुर का नाम, विधायक रंधावा ने किया सम्मानित अर्जुन बबूटा ने एशियन चैंपियनशिप में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता