ENGLISH HINDI Friday, July 04, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
चंडीगढ़

246 नए वकीलों को बांटे एनरॉलमेंट सर्टिफिकेट

November 28, 2022 06:49 PM

लॉ भवन में आयोजित कार्यक्रम में 246 से अधिक नए एनरोलड वकीलों को बांटे गए एनरॉलमेंट सर्टिफिकेट

 
आर के शर्मा / 
चंडीगढ़ 

बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा द्वारा लॉ भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नए एनरोलड वकीलों को एनरॉलमेंट सर्टिफिकेट वितरित किए गए। इस मौके की शोभा बढ़ाते हुए माननीय न्यायमूर्ति श्री जसजीत सिंह बेदी, न्यायाधीश पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की व 246 से अधिक वकीलों को शपथ दिलाने के बाद एनरॉलमेंट सर्टिफिकेट दिए।

नए एनरोलड वकीलों को प्रैक्टिस में सफलता की कामना करते हुए उन्होंने अपने पुराने दिनों के ज्ञान का उल्लेख करते हुए सलाह दी कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने नए प्रवेशकों को सलाह दी कि वे प्रैक्टिस के अपने लक्ष्य को पूरी तरह से प्राप्त करने के लिए धैर्य रखें और पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कड़ी मेहनत करें। इसके अलावा उन्होंने नए प्रवेशकों को प्रैक्टिस के दौरान कानूनी पेशे की गरिमा बनाए रखने की सलाह दी।

पंजाब और हरियाणा बार काउंसिल, के अध्यक्ष सुवीर सिद्धू, उपाध्यक्ष अशोक सिंगला, पूर्व अध्यक्ष लेख राज शर्मा, सदस्य विजेंदर अहलावत व अन्य वकीलों के साथ-साथ नए एनरोलड वकीलों के अभिभावक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। नए एनरोलड वकील पंजाब, हरियाणा व यू.टी. चंडीगढ़ के विभिन्न स्थानों से हैं। उल्लेखनीय है कि बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा की स्थापना अधिवक्ता अधिनियम 1961 के तहत की गई थी और इसकी स्थापना से पंजाब और हरियाणा बार काउंसिल के पास लगभग एक लाख अट्ठाईस हजार वकील हैं।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने किया रक्तदान कैंप का आयोजन प्रोजेक्ट "आस" के तहत जंड वाला भीमे शाह में आउटरीच ड्रग्स जागरूकता कैंप का आयोजन आपातकाल का नाटकीय संसद का बाखूबी मंचन 80वें जन्मदिन पर 80 पौधे लगाकर दिया पर्यावरण को बचाने का संदेश भारतीय स्टेट बैंक ने "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" पर ध्यान देने के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह और संकल्प के साथ मनाया भारतीय स्टेट बैंक ने फाइव स्टार ट्रैवल्स और श्री शिव महासंघ चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गौमाता को राष्ट्र माता घोषित करवाने के अभियान के तहत चण्डीगढ़ में भी बनाएंगे गौ-मतदाता : शैलेन्द्र योगीराज सरकार मलोया थाना पुलिस द्वारा झगडे व मारपीट के मामले में पीड़ित महिला व आरोपी पक्ष को शाम के समय थाने बुलाने पर विवाद सांसद मनीष तिवारी के कार्यकाल का एक साल पूरा, भव्य समारोह में ममता डोगरा ने दिया मांग पत्र