ENGLISH HINDI Saturday, April 20, 2024
Follow us on
 
चंडीगढ़

इंडिया में लागू हुआ कैंसर के मरीज़ों के लिए इंश्योरेंस का लाभ : डॉ जमाल ए खान

February 05, 2023 12:17 PM

  चंडीगढ़ : डॉ जमाल ए खान (MBBS, MD) विश्व प्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ और कैंसर इम्यूनोथेरेपि के स्पेशलिस्ट हैं और यह इम्यूनोथेरेपी के द्वारा कैंसर के मरीज़ों को ठीक कर रहे हैं।

शनिवार एक प्रेस वार्ता में कहा कि अब इंडिया में कैंसर के मरीज़ इंश्योरेंस का फायदा उठा पाएंगे। डॉ जमाल ए खान ने कहा मुझे बहुत खुशी हो रही है कि Denvax clinic के अंदर इंश्योरेंस की सभी पॉलिसी लागू हैं। अब कैंसर के मरीज़ इसका लाभ उठा पाएंगे उन्हें इसका पूरा-पूरा लाभ मिलेगा।

एक पुत्र अपनी मरीज़ माता जी जो कैंसर कि बीमारी से ग्रस्त हैं उन्हें कई जगह दिखाया। उन्हें हर जगह से निराशा हाथ लगी पर जब उन्होंने डॉ जमाल ए खान MBBS MD इम्यूनोथेरेपि स्पेशलिस्ट को दिखाया और उनसे इलाज करवाया और वो ठीक हो गईं। उनके पुत्र करन है मध्य प्रदेश के मंदसौर से हैं उन्होंने कहा मेरी मम्मी को 2021 में गले में दिक्कत हुई जिसके कारण श्वास नली के अंदर खाना अटकने लगा था।

मंदसौर में डॉ को दिखाया तो उन्होंने कहा गले में इन्फेक्शन है बस और 9 महीने दवा चली वहां से कुछ भी आराम नहीं मिला। उसके बाद उदयपुर दिखाया, 3 महीने वहां दवा चली डॉक्टर ने बोला नली सिकुड़ गई है। वहाँ भी कुछ आराम नहीं हुआ। फिर इंदौर गए वहां दिखाया, फिर होम्योपैथिक ट्रीटमेन्ट करवाया। वहाँ भी आराम ना मिलने के कारण वहां से वडोदरा गए वहां भी कोई आराम नहीं हुआ और हालत खराब हो गई।

 अब इंडिया में कैंसर के मरीज़ इंश्योरेंस का फायदा उठा पाएंगे। डॉ जमाल ए खान ने कहा मुझे बहुत खुशी हो रही है कि Denvax clinic के अंदर इंश्योरेंस की सभी पॉलिसी लागू हैं। अब कैंसर के मरीज़ इसका लाभ उठा पाएंगे उन्हें इसका पूरा-पूरा लाभ मिलेगा।

दुबारा इंदौर गए दूसरे अस्पताल में दिखाया, जाँच करवाई फिर पता चला कि कैंसर है। डॉ ने कहा कीमो लगेंगे, 3 कीमो लगवाए फिर उन्होंने रेडियेशन करवाया फिर उसके बाद भी 6 कीमो और लगे फिर भी आराम नहीं हुआ और हालत बहुत खराब हो गई, खाना - पीना यहा तक कि थूक भी गले से नीचे नहीं उतर रहा था। बिल्कुल जाम हो चुका था। रेडियेशन होने के 1-2 महीने बाद हम घर आ गए थे, हालत खराब हो चुकी थी। फिर मैंने यू ट्यूब पर सर्च किया कैंसर कि बीमारी के बारे मे तब मुझे डॉ जमाल ए खान का वीडियो दिखा। मैंने उनका इम्यूनोथेरेपि का वीडियो देखा। इससे पहले मैं इम्यूनोथेरेपि के बारे मे नहीं जानता था कि इम्यूनोथेरेपि क्या है?

उनका एक वीडियो देखने के बाद मैंने सारे वीडियो देखे और परिवार मे भी दिखाया। सबको तथा मुझे पूरा विश्वास हो चुका था कि यहाँ के इलाज से मेरी मम्मी पूरी तरह ठीक हो जाएंगी। सबने कहा कि ये ट्रीटमेन्ट करवा लेते हैं। फिर मैंने यू ट्यूब से नंबर निकाल कर डॉ साहब से बात करी और सारी रिपोर्ट भेजी।

ऑनलाइन ही पहले डॉ जमाल साहब से वीडियो कॉल पर बात हुई उन्होंने सब समझाया ब्लड कलेक्शन के बारे में बताया और समझाया। फिर ब्लड कलेक्शन हुआ और पहली डोज जैसे ही लगी हमें मम्मी में थोड़ा सुधार दिखने लगा और धीरे-धीरे मम्मी बिल्कुल ठीक हो गईं। हम सभी बहुत खुश हैं एक नयी उम्मीद दिखा दी डॉ जमाल ए खान साहब ने मेरी मम्मी को ठीक करके।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
मनीष तिवारी, सभी पर भारी, कांग्रेसजन जोश में : राज नागपाल नंगल में हिन्दू नेता की हत्या के खिलाफ विहिप, चण्डीगढ़ ने किया रोष प्रदर्शन भारतीय योग संस्थान का 58वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया वर्ष 2025 से विनाशकारी आपदाएं अपना तीव्रतम रूप धारण करने लगेंगी : पं. काशीनाथ मिश्र आरडब्ल्यूए, से. 27-डी की एजीएम में सेक्टर के रखरखाव की प्रशंसा की, बबला ने सेक्टर की डायरेक्टरी रिलीज़ की एसजेवीएन ने किया उत्तरी क्षेत्र के सतर्कता अधिकारियों के लिए क्षमता निर्माण प्रशिक्षण एवं पारस्‍परिक विचार-विमर्श कार्यक्रम का आयोजन चंडीगढ़ प्रेस कल्ब में तीन दिवसीय जर्निलिस्ट लिटरेचर फेस्टिवल शुरु ओम महादेव कांवड़ सेवादल कराएगा शिव महापुराण कथा एवं 11 कन्याओं के सामूहिक विवाह चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; 8 बैलेट पेपर वैलिड किए, 'आप' के कुलदीप कुमार मेयर घोषित भाजपा की एक महीने की कोशिशों को लगा झटका: बांसल