ENGLISH HINDI Sunday, November 16, 2025
Follow us on
 
चंडीगढ़

19 को साईं मंदिर के 5वें मूर्ति स्थापना दिवस पर भक्तजन कराएँगे बाबा का मंगल स्नान

March 17, 2023 07:53 PM

 पंचकूला : यह वीकेंड रामगढ़ (पंचकूला) के सीरत इन्कलेव, मोरठिकरी में स्थित साईं मंदिर में बेहद दिन खास रहने वाला है। यहां 19 मार्च को रंग-बिरंगे फूलों से श्रृंगार और सौ से ज्यादा दीयों की सजावट के बीच साईं बाबा विराजेंगे। यह मौका यहां इस दिन पांचवें मूर्ति स्थापना दिवस के तहत बनेगा। इस स्थामौके को भजन कीर्तन के साथ सेलिब्रेट किया जाएगा।

कार्यक्रम की शुरुआत तड़के सुबह 5 बजे कांकड़ आरती के साथ होगी जिसके बाद सुबह 6 बजे बाबा का मंगल स्नान होगा, जो भक्तजन अपने हाथों से कराएँगे। फिर सुबह 7 बजे बाबा की पूजा आरती पंड़ित शंकराचार्य द्वारा की जाएगी और श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा जाएगा। इसके बाद भजन-कीर्तन की सभा का आयोजन सुबह 10 बजे से साईं इच्छा तक होगा जिसमें आर्टिस्ट सचिन पाखी और कपिल विग की मंडली भजन-कीर्तन द्वारा बाबा का गुणगान करेंगे।

साथ ही साईं महिमा का गुणगान करते हुए पुष्पांजलि स्वरूप में हिन्दू धर्म व बाबा पर पर आधारित श्रद्धासुमन भेटों को अर्पित करेंगे। दोपहर को लंगर भी बरताया जाएगा।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
अधिक कलेक्टर रेट एवं कई मंदिरों को भूमि आवंटित करने के मामले में हो रही देरी पर जल्द निर्णय लेंगे : गुलाबचंद कटारिया 17वें जनजातीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का सफल समापन राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर भव्य समारोह का आयोजन बदलते मौसम में पक्षियों को बर्ड हाउस के रूप में बसेरा, वर्कशॉप का आयोजन गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल पॉकेट नं 8 में लिटरेरी फेस्ट का आयोजन आवी बाबा नानका, तू आवी बाबा नानका... बिहार में भी हिमाचल जैसी झूठी गारंटियों की शातिर चालें चल रहा है इंडी अलायंस : जयराम ठाकुर भाषण प्रतियोगिता में तृप्ति, ड्राईंग में शिवांस, निबंध में नीलम एवं वाद-विवाद में शब्बीर अहमद ने प्रथम स्थान हासिल किया संसद भवन के सेंट्रल हॉल में पंचकूला की हिमांगी का गूंजा स्वर जीसीसीबीए के छात्रों ने की लोकतंत्र के केंद्र विधानसभा की यात्रा