ENGLISH HINDI Friday, January 30, 2026
Follow us on
 
चंडीगढ़

19 को साईं मंदिर के 5वें मूर्ति स्थापना दिवस पर भक्तजन कराएँगे बाबा का मंगल स्नान

March 17, 2023 07:53 PM

 पंचकूला : यह वीकेंड रामगढ़ (पंचकूला) के सीरत इन्कलेव, मोरठिकरी में स्थित साईं मंदिर में बेहद दिन खास रहने वाला है। यहां 19 मार्च को रंग-बिरंगे फूलों से श्रृंगार और सौ से ज्यादा दीयों की सजावट के बीच साईं बाबा विराजेंगे। यह मौका यहां इस दिन पांचवें मूर्ति स्थापना दिवस के तहत बनेगा। इस स्थामौके को भजन कीर्तन के साथ सेलिब्रेट किया जाएगा।

कार्यक्रम की शुरुआत तड़के सुबह 5 बजे कांकड़ आरती के साथ होगी जिसके बाद सुबह 6 बजे बाबा का मंगल स्नान होगा, जो भक्तजन अपने हाथों से कराएँगे। फिर सुबह 7 बजे बाबा की पूजा आरती पंड़ित शंकराचार्य द्वारा की जाएगी और श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा जाएगा। इसके बाद भजन-कीर्तन की सभा का आयोजन सुबह 10 बजे से साईं इच्छा तक होगा जिसमें आर्टिस्ट सचिन पाखी और कपिल विग की मंडली भजन-कीर्तन द्वारा बाबा का गुणगान करेंगे।

साथ ही साईं महिमा का गुणगान करते हुए पुष्पांजलि स्वरूप में हिन्दू धर्म व बाबा पर पर आधारित श्रद्धासुमन भेटों को अर्पित करेंगे। दोपहर को लंगर भी बरताया जाएगा।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
उत्तराखंडी सांस्कृतिक कार्यक्रम "हिंवाऴी कांठी" 31 जनवरी को टैगोर थिएटर में चण्डीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपा की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक विनोद तावड़े पहुंचे तरुण भंडारी के आवास पर माता पिता की याद मे लंगर लगाते है ऒर गणतंत्र दिवस मनाते है डॉ मंजीत बल खालसा स्कूल-30 में समाजसेवी स. गुरिंदर सिंह ने किया ध्वजारोहण भारत विकास परिषद नॉर्थ 5 ने मदर टेरेसा होम में गणतंत्र दिवस मनाया पीजीआई को भारत विकास परिषद, एन-2 चैरिटेबल ट्रस्ट ने 11 व्हीलचेयर प्रदान कीं सीआरपीएफ की 13वीं वाहिनी ने मुख्यालय और पंजाब के मुख्यमंत्री आवास पर मनाया गणतंत्र दिवस महालेखाकार तृप्ति गुप्ता ने किया ध्वजारोहण महिला पतंजलि योग समिति ने मनाया गणतंत्र दिवस चंडीगढ़ नगर निगम के गणतंत्र दिवस समारोह में नीतिश कुमार हुए सम्मानित