ENGLISH HINDI Wednesday, November 19, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
डॉ. बी.आर. अंबेडकर क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए टी.डी.एल. क्रिकेट ग्राउंड, पंचकूला का निरीक्षण जीरकपुर में आयोजित ज्योतिष सम्मेलन में लोगों के दूर किये दुखड़े होम्योपैथिक डॉक्टर एसोसिएशन के तीसरे संस्करण के आयोजन में एक्सेल फार्मा ने की शिरकतआर्ट ऑफ लिविंग हिमाचल प्रदेश में ऑस्टियोपैथी कॉलेज स्थापित करने के लिए उत्सुकः श्री श्री रविशंकरनकली और बंद नोटों के साथ पकड़े गए दो आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड परनेचरोपैथी दिवस पर उत्सव का आयोजनप्राचीन कला केंद्र में विद्यार्थियां ने संगीत की प्रस्तुतियां पेश की।गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल पॉकेट नं 8, मनीमाजरा में प्री प्राइमरी विंग का स्पोर्ट डे मनाया
चंडीगढ़

साहित्य, कला के उत्थान बिना संस्कृति का वितान सिकुड़ कर रह जाएगा : डॉ. सुमिता मिश्रा

March 18, 2023 05:04 PM

 फेस2न्यूज/चंडीगढ़

भाषा, साहित्य और संस्कृति के उन्नयन हेतु चंडीगढ़ लिटरेरी सोसाइटी द्वारा साहित्य और कला महोत्सव लिटेराटी के वसंत संस्करण का शनिवार को बेअंत सिंह मेमोरियल सोसाइटी, सेक्टर 42, चंडीगढ़ में आयोजन हुआ। महोत्सव में कला, साहित्य जगत के जाने माने हस्तियों ने हिस्सा लिया। संक्रान्त सानू, अश्वथ भट्ट, नीलम मान सिंह, रानी बलबीर कौर, डॉ. चंदर त्रिखा, ख़ुशवंत सिंह, नील कमल पुरी, मनमोहन सिंह, प्रिय हजेला जैसे नामचीन लेखकों ने महोत्सव में बतौर वक्ता शामिल हुए और विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखें।

चंडीगढ़ लिटरेरी सोसाइटी (सीएलएस) की चेयरपर्सन डॉ सुमिता मिश्रा ने कहा कि लिटेराटी का ध्येय अपनी भाषा, साहित्य और संस्कृति के विविध पहलुओं को उजागर कर उसे युवाओं के बीच लेकर जाना है। हमें अपने अतीत, संस्कार और संस्कृति पर गर्व होना चाहिये। आने वाले भारत की पहचान इन्हीं से है। यह महोत्सव आने वाले दिनों में और बड़े स्तर पर आयोजित होगा। 

मुख्य उद्बोधन के पश्चात् डॉ. चंदर त्रिखा, निदेशक, हरियाणा साहित्य अकादमी ने अपनी रचनात्मक यात्रा के बारे बताया, लेखक खुशवंत सिंह और नील कमल पुरी क्रमशः अपने नवीनतम उपन्यासों, ओपियम टॉफी और ठेका टेल्स के बारे में विस्तार से बात की। रंगमंच की हस्तियां नीलम मान सिंह और रानी बलबीर कौर ने रंगमंच और उसके कलाकारों के जीवन की बारीकियों पर चर्चा की। हार्पर कॉलिन्स द्वारा प्रकाशित बेस्टसेलर उपन्यास लेडीज़ टेलर की लेखिका प्रिया हजेला से वरिष्ठ पत्रकार निरुपमा दत्त ने उनके उपन्यास पर चर्चा की।

इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री दिलबाग जी ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत प्रसिद्ध लेखक और उद्यमी संक्रांत सानू के मुख्य भाषण से हुई। सानू, द इंग्लिश मीडियम मिथ: डिसमेंटलिंग बैरियर टू इंडियाज ग्रोथ के लेखक हैं। उन्होंने भारतीय संस्कृति और उसकी वैश्विक पहुंच विषय पर अपनी बात रखी।

मुख्य उद्बोधन के पश्चात् डॉ. चंदर त्रिखा, निदेशक, हरियाणा साहित्य अकादमी ने अपनी रचनात्मक यात्रा के बारे बताया, लेखक खुशवंत सिंह और नील कमल पुरी क्रमशः अपने नवीनतम उपन्यासों, ओपियम टॉफी और ठेका टेल्स के बारे में विस्तार से बात की। रंगमंच की हस्तियां नीलम मान सिंह और रानी बलबीर कौर ने रंगमंच और उसके कलाकारों के जीवन की बारीकियों पर चर्चा की। हार्पर कॉलिन्स द्वारा प्रकाशित बेस्टसेलर उपन्यास लेडीज़ टेलर की लेखिका प्रिया हजेला से वरिष्ठ पत्रकार निरुपमा दत्त ने उनके उपन्यास पर चर्चा की।

लेखक मनमोहन सिंह जो कि चंडीगढ़ साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष हैं जिन्हें उनके उपन्यास निर्वाण के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सुशोभित किया गया है, ने अपनी रचना प्रक्रिया के गहराई से बताया।

महोत्सव के अंतिम सत्र में बॉलीवुड अभिनेता अश्वथ भट्ट ने भारतीय फिल्म उद्योग में अपने विशद अनुभव के बारे में बताया। भट्ट को हाल ही में मिशन मजनू, राज़ी और हैदर जैसी फिल्मों में देखा गया था।

दिनभर चले इस कार्यक्रम में सीएलएस, ट्राईसिटी के स्कूली बच्चों के लिए 'इंद्रधनुष के रंग' नामक एक पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों की विस्तृत भागीदारी रही।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
होम्योपैथिक डॉक्टर एसोसिएशन के तीसरे संस्करण के आयोजन में एक्सेल फार्मा ने की शिरकत नेचरोपैथी दिवस पर उत्सव का आयोजन हिमाचल महासभा के पाँचवे विशाल रक्तदान शिविर में 52 यूनिट रक्त हुआ एकत्र गुरु नानक खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बचपन के रंग, स्कूल के संग थीम पर वार्षिक समारोह का आयोजन संघर्ष करने वाले योद्धा थे भगवान वीरसा मुंडा : जगदीश मनचंदा अधिक कलेक्टर रेट एवं कई मंदिरों को भूमि आवंटित करने के मामले में हो रही देरी पर जल्द निर्णय लेंगे : गुलाबचंद कटारिया 17वें जनजातीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का सफल समापन राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर भव्य समारोह का आयोजन बदलते मौसम में पक्षियों को बर्ड हाउस के रूप में बसेरा, वर्कशॉप का आयोजन गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल पॉकेट नं 8 में लिटरेरी फेस्ट का आयोजन