ENGLISH HINDI Thursday, May 02, 2024
Follow us on
 
धर्म

श्री हनुमंत धाम में कलश यात्रा के साथ ही भव्य श्री राम कथा आरम्भ

March 31, 2023 09:36 PM

चण्डीगढ़ : महिला सुंदर काण्ड सभा, श्री हनुमंत धाम सेक्टर 40 चण्डीगढ़ द्वारा श्री राम कथा का अयोजन कथा व्यास आचार्य श्री हरि जी महाराज द्वारा 31 मार्च से 8 अप्रैल तक दोपहर 4बजे से सांय 7 बजे तक हनुमंत धाम मंदिर के साथ ग्राउंड में हो रही हैं और 8 अप्रैल को कथा विराम के अवसर पर सुबह हवन यज्ञ 8 बजे से कथा सुबह 10 से 12 बजे दोपहर और भंडारा 1 बजे दोपहर से प्रभु इच्छा तक होगा।

आज कथा का शुभारंभ कथा व्यास आचार्य श्री हरि जी महाराज जी के सानिध्य में भव्य कलश यात्रा बैंड-बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा के अवसर पर लालद्वारा मन्दिर सेक्टर 40-ए शुरू हो कर श्री हनुमंत धाम सेक्टर 40 बी स्थित कथा स्थल पर पहुंची।

कलश यात्रा में 101 महिलाओं ने भाग लिया और जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारों के साथ भजन नृत्य करते हुए कलश यात्रा का समापन हुआ। कलश यात्रा उपरान्त पूज्य आचार्या जी महाराज द्वारा श्री राम जय राम जय जय राम के भजन द्वारा श्री राम कथा की महिमा एवं श्री राम के भजनों का गुणगान किया गया।

कलश यात्रा में 101 महिलाओं ने भाग लिया और जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारों के साथ भजन नृत्य करते हुए कलश यात्रा का समापन हुआ। कलश यात्रा उपरान्त पूज्य आचार्या जी महाराज द्वारा श्री राम जय राम जय जय राम के भजन द्वारा श्री राम कथा की महिमा एवं श्री राम के भजनों का गुणगान किया गया।

कलश यात्रा और कथा में सभा की अध्यक्ष नीना तिवारी एवं समस्त कार्यकारणी सदस्यों तथा लालद्वारा मंदिर कमेटी के प्रधान हेमंत पुरी, महासचिव दिनेश गुप्ता व कमेटी और महिला मंडल के सभी सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम उपरान्त प्रसाद वितरित किया गया।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और धर्म ख़बरें
हनुमान जन्मोत्सव पर श्री हनुमंत धाम में नवरत्नों से बने विशाल केक का भोग लगाया हनुमान जयंती को लेकर भगवान श्री हनुमान की भक्ति में डूबा सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ क्यों हम करें शक्ति आराधना श्री सांई पालकी शोभा यात्रा पहुंची चण्डीगढ़-पंचकूला में बाबा भक्तों के द्वार शिव रात्रि के यथार्थ अर्थ व परमात्मा शिव की सत्य पहचान के सन्देश से श्रद्धालुओं को अवगत कराया चंडीगढ़ के खेड़ा शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम से मनाया गया किन्नर समाज ने राम लला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर साईं मंदिर में बधाई गाई राम जी के रंग में रंगा स्मार्ट एयर प्यूरिफिकेशन टॉवर भी श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हजारों रामभक्तों ने 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के समय होने वाले स्थानीय कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की