ENGLISH HINDI Saturday, April 27, 2024
Follow us on
 
चंडीगढ़

सन्त कबीर सभा पंचकुला के पदाधिकारियों ने विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता से शिष्टाचारक भेंट की

April 04, 2023 11:34 AM

पंचकुला: सन्त कबीर सभा पंचकुला के नव निर्वाचित प्रधान मास्टर प्रवीण की अध्यक्षता और पार्षद एवं जिला उपाध्यक्ष भाजपा पंचकुला हरिंदर मलिक की अगुवाई में पदाधिकारी एवं सदस्यगण ने हरियाणा सरकार के विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता से शिष्टाचारक भेंट की।

इस दौरान ज्ञान चंद गुप्ता ने सन्त कबीर सभा के नवनिर्वाचित प्रधान मास्टर प्रवीण कुमार व महासचिव टेक राम दुग्गल, उप प्रधान नरेश पीनाना, पूर्व महासचिव व भाजपा के जिला विस्तारक कुरुक्षेत्र, नरेन्द्र पाल डाबला और पदाधिकारियों का मिठाई से मुंह मीठा करवा कर शुभकामनाएं दी । उन्होंने सन्त कबीर सभा के प्रतिनिधियों को आश्वाशन दिया की वे धानक समाज की उन्नति के लिए कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे ।

इस दौरान सन्त कबीर सभा पंचकुला के पदाधिकारियों द्वारा ज्ञान चंद गुप्ता से आगामी संत शिरोमणि कबीर साहेब की जयंती व कबीर भवन निर्माण हेतु चर्चा की गई। इस मौके पर प्रवेश फरण्ड, धर्मपाल खनगवाल, जगदीश भसोड़, नरेश खटक, विजय फरण्ड, संजीव लड़वाल, हेमराज खटक, विनोद सीलन, धर्मपाल कायत आदि मौजूद रहे ।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
गुरुओं के सिखों को खालिस्तानी कहने वालों को मुहं तोड़ जवाब देना जरूरी : दया सिंह चंडीगढ़ के वेदांत सैनी (एआईआर 26) - 100 परसेंटाइल के साथ ट्राइसिटी टॉपर मनीष तिवारी, सभी पर भारी, कांग्रेसजन जोश में : राज नागपाल नंगल में हिन्दू नेता की हत्या के खिलाफ विहिप, चण्डीगढ़ ने किया रोष प्रदर्शन भारतीय योग संस्थान का 58वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया वर्ष 2025 से विनाशकारी आपदाएं अपना तीव्रतम रूप धारण करने लगेंगी : पं. काशीनाथ मिश्र आरडब्ल्यूए, से. 27-डी की एजीएम में सेक्टर के रखरखाव की प्रशंसा की, बबला ने सेक्टर की डायरेक्टरी रिलीज़ की एसजेवीएन ने किया उत्तरी क्षेत्र के सतर्कता अधिकारियों के लिए क्षमता निर्माण प्रशिक्षण एवं पारस्‍परिक विचार-विमर्श कार्यक्रम का आयोजन चंडीगढ़ प्रेस कल्ब में तीन दिवसीय जर्निलिस्ट लिटरेचर फेस्टिवल शुरु ओम महादेव कांवड़ सेवादल कराएगा शिव महापुराण कथा एवं 11 कन्याओं के सामूहिक विवाह