ENGLISH HINDI Saturday, April 20, 2024
Follow us on
 
जीवन शैली

नेपाल के पोखरा में पैराग्लाइडिंग स्पॉट पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक, भारतीय भी करते हैं खूब एन्जॉय

April 16, 2023 12:33 PM

नेपाल : खूबसूरती से मंत्रमुग्ध करने वाला देश

मुकेश चौहान/चंडीगढ़  

भारत का पड़ोसी देश नेपाल, जहाँ बिना पासपोर्ट के आया जाया जा सकता है, में लोग धार्मिक स्थल पशुपति नाथ मंदिर, मनकामना मंदिर, बौद्ध स्तूपा, बौद्ध टेम्पल लुंबनी के साथ साथ और भी काफी जगह घूम सकते हैI नेपाल की लोकप्रिय जगहों में से एक है पोखरा जहाँ पैराग्लाइडिंग स्पॉट पर भारतीय लोग खूब आनंद लेते है, साथ ही यहाँ की लेक में बोटिंग का नजारा भी लेते है I यहां से माउंट एवेरेस्ट, दुनिया की सबसे ऊंची चोटी, साफ दिखाई देती I यहां विदेशो से एक बड़ी गिनती में पर्वतारोही आते है जो माउंट एवेरेस्ट की चढ़ाई पर जाते है I

 बता दे पोखरा में कई गुफाएँ हैं जिसमे महिंदर सिंह गुफा, महादेव गुफा और चमगादड़ गुफा काफी मशहूर है, जिनमे से चमगादड़ गुफा सबसे खतरनाक है, जहाँ एक बहुत बड़ी संख्या में ज़िंदा चमगादड़ पाए जाते हैं I

यहां की नदियों में सबसे आकर्षक सेती रिवर है जिसे अन्नपूर्णा रिवर भी कहा जाता है I इस नदी का पानी बिलकुल सफ़ेद है और इसका कारण हिमालय के बर्फीले पहाड़ हैं जहाँ से बर्फ पिघल कर सीधा इस नदी स्त्रोत में आती है I

वह लोग, जो प्रकृति और वन्य जीवन से बेहद प्यार करते हैं, उनके लिए चितवन नेशनल पार्क एक बहुत ही रोमांचक स्थल है। यहाँ पर्यटकों को जंगल सफारी राइड और हाथी राइड मिलती है I राइड के जरिये पर्यटकों को उद्यान में ले जाया जाता है जहाँ वह हाथी, बाघ, बंदर, मगरमच्छ और गैंडे के साथ साथ और भी भिन्न भिन्न तरह के जंगली जानवरों को उनके प्राकृतिक वास में देख सकते हैं I

नेपाल घूमने गए भारतीय नागरिक मुकेश चौहान ने यहां के खाने की तारीफ करते हुए कहा कि भारत और नेपाल के बीच सदियों से 'रोटी और बेटी' का रिश्ता रहा है। हमारी सांस्कृतिक और पारंपरिक समानताएं, नेपाल के नागरिकों के साथ सैकड़ों वर्षों के प्यार और विश्वास ने हमें सहज बना दिया है। यहाँ आने का सबसे बड़ा लाभ यह है की यहाँ भारतीय करेंसी भी चलती है। मुद्रा परिवर्तन और इस से जुड़े झंझट से आपको घबराने की जरूरत नहीं I मुझे पैराग्लाइडिंग कर के बहुत मज़ा आया और मैं एडवेंचर एयरो-स्पोर्ट से डरने वालों से सिर्फ इतना कहना चाहता हूं की डर के आगे जीत है और जीवन के हर चरण का भरपूर आनंद लेना चाहिएI

नेपाल घूमने गए भारतीय नागरिक मुकेश चौहान ने यहां के खाने की तारीफ करते हुए कहा कि भारत और नेपाल के बीच सदियों से 'रोटी और बेटी' का रिश्ता रहा है। हमारी सांस्कृतिक और पारंपरिक समानताएं, नेपाल के नागरिकों के साथ सैकड़ों वर्षों के प्यार और विश्वास ने हमें सहज बना दिया है। यहाँ आने का सबसे बड़ा लाभ यह है की यहाँ भारतीय करेंसी भी चलती है। मुद्रा परिवर्तन और इस से जुड़े झंझट से आपको घबराने की जरूरत नहीं I मुझे पैराग्लाइडिंग कर के बहुत मज़ा आया और मैं एडवेंचर एयरो-स्पोर्ट से डरने वालों से सिर्फ इतना कहना चाहता हूं की डर के आगे जीत है और जीवन के हर चरण का भरपूर आनंद लेना चाहिएI

उन्होंने बताया की उनके साथ उनके दोस्त मीत संधू, रोहित गुप्ता, धर्मेंद्र, अनिल और सचिन गुप्ता ने भी इस नेपाल यात्रा का खूब आनंद लिया और उन्होंने अपने ड्राइवर पवन सिंह का भी बहुत धन्यवाद किया जिनकी वजह से ये यात्रा सफल हुई I

पैराग्लाडिंग के पायलट केशव ने बताया की पैराग्लाडिंग करते समय बिलकुल भी डरना नहीं चाहिएI डर पर काबू पा आकाश में सवारी का आनंद ले, कुदरत की देन और वायुदेव के आशीर्वाद का लुत्फ़ उठाना चाहिए। यह एक ऐसी सवारी है जो आपके जीवन के अविस्मरणीय लम्हों में से एक बन जाता है। इस सवारी के माध्यम से हम इंसान एक पक्षी की स्वतंत्रता और एक बाज के आत्मविश्वास और ऊर्जा को महसूस कर सकते हैं । आसमा में उड़ना आपको फील गुड कराता हैI


परवीन त्रिपाठी, गोरखपुर की ट्रेवल एजेंसी त्रिपाठी ट्रेवल्स के मालिक ने नेपाल यात्रा के बारे में अधिक जानकारी देते हुए कहा, "हम अपने ग्राहकों के साथ घर के सदस्यों जैसा व्यव्हार करते हैं और बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करवाते हैं ताकि ग्राहक अपनी यात्रा का आनंद लेने के साथ साथ उसके हर पल को उम्र भर संजो कर रख सकेंI हमारी ट्रेवल एजेंसी अपने ग्राहकों आपको किफ़ायती दामों पर नेपाल और अन्य गंतव्यों के पैकेज उपलब्ध करवाता है जो किसी भी यात्री के लिए उमरभर की यादें इक्क्ठा करने का एक सुनेहरा मौका है I

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें