ENGLISH HINDI Saturday, April 27, 2024
Follow us on
 
पंजाब

हंसा फैक्ट्री में सीने पर लोहा गिरने से हेल्पर की मौत, -न्याय मिलने तक परिवार ने फैक्ट्री के सामने धरना दिया

April 30, 2023 07:06 PM

पिंकी सैनी/डेराबस्सी

डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र के लालडू के समीप समलहेड़ी गांव में पाइप बनाने के कारखाने में काम करते समय अचानक लोहे की चपेट में आने से एक हेल्पर की मौत हो गयी. दूसरी ओर, फैक्ट्री वालों ने उन्हें गुमराह करने का प्रयास किया, इसलिए न्याय नहीं मिलने पर परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ धरना दिया है.

 जानकारी के अनुसार कल दोपहर सवा तीन बजे ललडू के समालहेड़ी गांव में पाइप बनाने की फैक्ट्री हंसा मैटेलिक्स लिमिटेड में हादसा हो गया जिसमें एक हेल्पर धरमपाल सिंह की मौत हो गई.

फैक्ट्री के एचआर मैनेजर शमशेर सिंह ने बताया कि फैक्ट्री में पाइप बनते हैं और इस काम के लिए कल दोपहर 50 साल के धर्मपाल सिंह क्रेन की मदद से 3 टन लोहे के चक्के को खींच रहे थे वह अचानक लोहे का भार उनके सीने पर आ गिरा। उन्होंने बताया कि हादसे के तुरंत बाद वे धर्मपाल को डेराबस्सी के सिविल अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया और पोस्टमॉर्टम के दौरान डॉक्टरों ने मृतक की मौत का कारण सीने पर लोहे का गिरना बताया.

मृतक के बेटे साहिल व उसके परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पिता की मौत फैक्ट्री में क्रेन पर काम करने के दौरान हो गई थी, लेकिन अस्पताल में फैक्ट्री के कर्मचारियों ने झूठ बोला और कहा कि उसके पिता को साइलेंट अटैक हुआ था लेकिन डॉक्टरों की टीम ने देखा पोस्टमॉर्टम में पता चला कि सीने पर भारी वजन गिरने से उसकी मौत हुई है, जबकि फैक्ट्री प्रबंधन ने झूठ बोला है

मृतक के बेटे साहिल व उसके परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पिता की मौत फैक्ट्री में क्रेन पर काम करने के दौरान हो गई थी, लेकिन अस्पताल में फैक्ट्री के कर्मचारियों ने झूठ बोला और कहा कि उसके पिता को साइलेंट अटैक हुआ था लेकिन डॉक्टरों की टीम ने देखा पोस्टमॉर्टम में पता चला कि सीने पर भारी वजन गिरने से उसकी मौत हुई है, जबकि फैक्ट्री प्रबंधन ने झूठ बोला है

उन्होंने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक शव नहीं लेंगे और सड़क जाम कर कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
आज मृतक के परिजनों ने कंपनी के बाहर प्रदर्शन किया, जिसके बाद फैक्ट्री प्रबंधकों ने पुलिस को मौके पर बुलाया. इस मौके पर थानाध्यक्ष अजितेश कौशल लालडू व कुलवंत सिंह चौकी प्रभारी नाहर लेहली मौके पर पहुंचे.

फैक्ट्री में काम करने वाले अन्य चश्मदीद मजदूरों ने बताया कि तड़के 3:15 बजे धर्मपाल सिंह क्रेन से 3 टन लोहे की बटेर उठा रहा था और वह अचानक उसके ऊपर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक धर्मपाल सिंह (उम्र 50 वर्ष) गांव रामपुर बाण के पास लालडू का रहने वाला था।वह 10 साल से हंसा फैक्ट्री में हेल्पर का काम करता था और वह अपने पीछे एक बेटा, बेटी और पत्नी छोड़ गया है। लड़की शादीशुदा है और उसका पति विकलांग है

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और पंजाब ख़बरें
किसानों ने रुकवाई संगरूर के पत्रकार के घर की कुर्की जेल में भिड़े कैदी, दो की मौत-दो घायल, 10 के खिलाफ मामला दर्ज भारतीय सेना में तैनात अग्निवीर जवान सुखविंदर सिंह ड्यूटी के दौरान शहीद भारत-पाक बॅार्डर पर बैसाखी उत्सव की धूम : पाकिस्तानी भी भांगड़े व गिद्दे पर थिरके बरनाला के बहुचर्चित सन्नी हत्याकांड में आरोपित हुए बा-इज्जत बरी वरिष्ठ पत्रकार जगीर सिंह जगतार का निधन गतका खेल लड़कियों के लिए आत्मरक्षा का बेहतर, आसान और सस्ता विकल्प - हरजीत सिंह ग्रेवाल खास खबरः चुनावों संबंधित हर नई अपडेट के लिए बरनाला प्रशासन ने तैयार किया सोशल मीडिया हैंडल शिकंजाः किसी भी धार्मिक स्थल पर राजनीतिक रैली नहीं कर सकेंगी राजनीतिक पार्टियां शिकंजाः चुनाव प्रत्याशयों को 10 हजार रुपये से अधिक का खर्च करने हेतु चेक, ड्राफ्ट, आरटीजीएस के माध्यम से करना होगा भुगतान