ENGLISH HINDI Friday, April 26, 2024
Follow us on
 
पंजाब

टाइगर और टाइगरकोट नकली पेंट ब्रश बेचने वाले ढकोली के तीन व्यापारी पटियाला जेल भेजे

May 29, 2023 10:34 AM

 फेस2न्यूज /जीरकपुर

टाइगर और टाइगरकोट नकली पेंट ब्रश बेचने वालों  पर कंपनी ने कड़ी कार्रवाई करते 22 से 26 मई तक विशेष अभियान चला और ट्राईसिटी के हिस्सों में पुलिस की मदद से छापेमारी की गई। इस दौरान कई नकली पेंट ब्रश भी बरामद किये गए। 

कार्रवाई के दौरान एक दुकानदार जो कि शिव शक्ति पेंट, ढकोली के सुरिंदर पाहवा और शेरकोट के डुप्लीकेट निर्माता मो. उस्मान और मो. जोइब उर्फ साहिल को भी गिरफ्तार किया गया है । यह सभी दुकानकार व्यापारियों को नकली माल सप्लाई करते थे।

इन सभी पर एफआईआर करके इन्हें गिरफ्तार कर के अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां से इन सभी को पटियाला जेल भेजा गया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चंडीगढ़ सहित कई व्यापारियों के नाम बताए , जिन्हें यह नकली प्रोडक्ट सप्लाई करते रहे। आगे की कार्यवाही करते हुए उन सब पर एफ आई आर भी दर्ज की गई है और सभी को गिरफ़्तार कर लिया गया है7 जिन्हे की पटियाला जेल में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

इन सभी पर एफआईआर करके इन्हें गिरफ्तार कर के अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां से इन सभी को पटियाला जेल भेजा गया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चंडीगढ़ सहित कई व्यापारियों के नाम बताए , जिन्हें यह नकली प्रोडक्ट सप्लाई करते रहे। आगे की कार्यवाही करते हुए उन सब पर एफ आई आर भी दर्ज की गई है और सभी को गिरफ़्तार कर लिया गया है7 जिन्हे की पटियाला जेल में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

पुलिस की पूछताछ के दौरान दोनों ने कई चंडीगढ़ और आस-पास के दुकानों के भी नाम बताएं जो इनसे नकली माल लेते थे, जिनकी जांच की जा रही है। करनाल से कंपनी के अधिकारी प्रेम गांधी ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और पंजाब ख़बरें
किसानों ने रुकवाई संगरूर के पत्रकार के घर की कुर्की जेल में भिड़े कैदी, दो की मौत-दो घायल, 10 के खिलाफ मामला दर्ज भारतीय सेना में तैनात अग्निवीर जवान सुखविंदर सिंह ड्यूटी के दौरान शहीद भारत-पाक बॅार्डर पर बैसाखी उत्सव की धूम : पाकिस्तानी भी भांगड़े व गिद्दे पर थिरके बरनाला के बहुचर्चित सन्नी हत्याकांड में आरोपित हुए बा-इज्जत बरी वरिष्ठ पत्रकार जगीर सिंह जगतार का निधन गतका खेल लड़कियों के लिए आत्मरक्षा का बेहतर, आसान और सस्ता विकल्प - हरजीत सिंह ग्रेवाल खास खबरः चुनावों संबंधित हर नई अपडेट के लिए बरनाला प्रशासन ने तैयार किया सोशल मीडिया हैंडल शिकंजाः किसी भी धार्मिक स्थल पर राजनीतिक रैली नहीं कर सकेंगी राजनीतिक पार्टियां शिकंजाः चुनाव प्रत्याशयों को 10 हजार रुपये से अधिक का खर्च करने हेतु चेक, ड्राफ्ट, आरटीजीएस के माध्यम से करना होगा भुगतान