ENGLISH HINDI Sunday, November 09, 2025
Follow us on
 
चंडीगढ़

जय केदार व हर-हर महादेव के जयकारों के बीच श्री केदारनाथ धाम के लिए राशन लदे 4 ट्रक रवाना

May 19, 2024 09:58 AM

चण्डीगढ़ : ओम महादेव कांवड़ सेवा दल, चण्डीगढ़ द्वारा इस वर्ष भी केदारनाथ धाम के लिए राशन के कई ट्रक रवाना किए गए जिनको पूर्व सांसद सत्यपाल जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर शिव मंदिर बुडैल में जोशीले श्रद्धालुओं ने जय केदार व हर-हर महादेव के जयकारों से आकाश गुंजायमान कर दिया। सेवा दल के प्रधान गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि बाबा की कृपा से उन्होंने पिछले वर्ष भी श्री केदारधाम में भंडारा लगाया था जो कि लगभग एक महीने तक चला था। इस बार भी 1 महीने तक केदारनाथ धाम में लगातार भंडारा लगा रहे हैं।

सेवादल का प्रयास है कि किसी भी बाबा के भक्त को कोई परेशानी ना हो इसी भावना से हम अपने 120 सेवादारों के साथ केदारनाथ जा रहे हैं। जिनमें माता बहनों की सेवा के लिए 48 लड़कियां भी शामिल हैं। सेवादल का प्रयास है कि ओम महादेव कांवड़ सेवादल शहर में धर्म का काम बढ़-चढ़ कर रही है।

ट्रकों की रवानगी से पहले लड़कियों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया जिसमें दिखाया गया कि केदारनाथ की यात्रा करने वाले किसी भी यात्री को किसी भी प्रकार की दिक्कतो का सामना न करना पड़े सेवादार हर किसी की सहायता हेतु तैयार है।

संस्था द्वारा कई वर्षों से शहर में महाशिवपुराण की कथा और गरीब कन्याओं का विवाह आदि के कार्यक्रम करवाए जाते हैं। सेवा दल ने शहर में कई जगह पीने के पानी की व्यवस्था करवाई है व युवाओं को नशे से दूर रखने का प्रयास कर रहे हैं और सनातन धर्म को जोड़कर रखा जाए यही ओम महादेव कवर सेवा दल का प्रयास है।

ट्रकों की रवानगी से पहले लड़कियों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया जिसमें दिखाया गया कि केदारनाथ की यात्रा करने वाले किसी भी यात्री को किसी भी प्रकार की दिक्कतो का सामना न करना पड़े सेवादार हर किसी की सहायता हेतु तैयार है।

सेवा दल का एक प्रयास यह भी है कि जो युवक युवतियों ज्यादातर फोन में लग रहते थे आज वह सेवा दल में भाग लेकर मानव सेवा में लगे हैं। इस मौके पर सेवादल के सदस्य नवीन सोनु गर्ग, अशोक, मुनीष, मोहित, मोनू गर्ग, रिंकू जैन, अभिषेक, पूनम कोठारी, नरेश गर्ग, भूषण गुलाटी, मनोहर, पुनीत व अभिषेक श्रीवास्तव मौजूद थे।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
17वें जनजातीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का सफल समापन राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर भव्य समारोह का आयोजन बदलते मौसम में पक्षियों को बर्ड हाउस के रूप में बसेरा, वर्कशॉप का आयोजन गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल पॉकेट नं 8 में लिटरेरी फेस्ट का आयोजन आवी बाबा नानका, तू आवी बाबा नानका... बिहार में भी हिमाचल जैसी झूठी गारंटियों की शातिर चालें चल रहा है इंडी अलायंस : जयराम ठाकुर भाषण प्रतियोगिता में तृप्ति, ड्राईंग में शिवांस, निबंध में नीलम एवं वाद-विवाद में शब्बीर अहमद ने प्रथम स्थान हासिल किया संसद भवन के सेंट्रल हॉल में पंचकूला की हिमांगी का गूंजा स्वर जीसीसीबीए के छात्रों ने की लोकतंत्र के केंद्र विधानसभा की यात्रा डॉ राजेंद्र कुमार कनौजिया की नवीनतम पुस्तक मेरी प्रिय कहानियां का हुआ विमोचन