ENGLISH HINDI Tuesday, September 16, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
बसंत गिरिजा श्री सोसायटी का स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती पर भव्य कार्यक्रम सुरीला सफर 23 का आयोजन 20 सितंबर कोहिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने विद्युत बोर्ड लिमिटेड में 1,602 बिजली उपभोक्ता मित्रों की नियुक्ति को दी मंजूरीराजीव गुप्ता मर्डर केस: युवती गिरफ्तार, तीन दिन के पुलिस रिमांड परसीआईएसएफ ने आदित्य बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट की पहल एम-पॉवर के साथ समझौता ज्ञापन को 3 वर्ष के लिए बढ़ायामुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री ने सुनीता शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त कियामणिका शर्मा टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानितजाट सभा ने एक बार फिर आपदा पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाए हाथक्षमावाणी पर्व अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और आत्मचिंतन के साथ मनाया गया
हरियाणा

लिको इलेक्ट्रॉनिक की स्टर्न इंडिया लिमिटेड के सह-निदेशकों के खिलाफ हरियाणा के मुख्यमंत्री से की धोखाधड़ी की शिकायत

September 14, 2024 08:26 PM

 फेस2न्यूज /पंचकूला 

अमाफ्लिप इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (लिको) के निदेशक लोकेश मित्तल ने स्टर्न इंडिया लिमिटेड के सेल्स डायरेक्टर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ उनके साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत हरियाणा के मुख्यमंत्री से की है और कार्रवाई की मांग की है।

पत्रकारों से बातचीत में अमाफ्लिप इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (लिको) कंपनी के निदेशक लाेकेश मित्तल ने कहा कि उनका चंडीगढ़, पंचकुला, जीरकपुर और अन्य शहरों में इलेक्ट्रॉनिक होम अप्लायंसेज का कारोबार है। 2022 में उन्होंने अमित पांडे डायरेक्टर सेल्स के माध्यम से स्टर्न इंडिया लिमिटेड कंपनी के साथ काम करना शुरू किया।

उन्होंने बताया कि शुरुआत में काम अच्छा चल रहा था, लेकिन कुछ समय बाद कंपनी उन्हें सामान देने में आनाकानी करने लगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत करने और कोर्ट जाने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि इस फैसले के बाद कंपनी के निदेशक ने उन्हें मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया, लेकिन एक साल से वह इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे थे और उन्हें सामान की वारंटी भी नहीं मिल रही थी, जिसके चलते उन्होंने पुलिस से शिकायत की। शिकायत के बाद सेल्स डायरेक्टर अमित पांडे को पुलिस ने बुलाया।

उन्होंने कहा कि इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है, सारा दोष कंपनी का है। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी ने करोड़ों रुपए की ट्रांसजिंक्शन की है और अब स्टर्न इंडिया लिमिटेड कंपनी पर एक करोड़ 83 लाख रुपए बकाया है। उन्होंने कहा कि शिकायत के बाद सारी इनक्वायरी के बाद पुलिस ने दूसरे पक्ष के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की है. लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। स्टर्न इंडिया लिमिटेड कंपनी ने उन्हें अप्रैल में भी फर्जी बिल दिए थे और धोखाधड़ी की, जिसके चलते उन्होंने सीएम विंडो में शिकायत की थी। वे थोक में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान का कारोबार करते हैं और कई शहरों में उनके थोक स्टोर हैं, जहां से सस्ता सामान मिलता है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हरियाणा ख़बरें
राजीव गुप्ता मर्डर केस: युवती गिरफ्तार, तीन दिन के पुलिस रिमांड पर प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: नायब सिंह सैनी पंचकूला भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारियों ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लिया भाग पं. मोहन लाल बड़ौली की उपस्थिति में दर्ज़नो ग्रामीणों ने भाजपा में की वापसी हरियाणा भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ पुनिया एवं प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने बाढ़ पीड़ितों को भेजी राहत सामग्री, पंचकूला से ट्रकों को किया रवाना हरियाणा जन संपर्क विभाग के तीन उप अधीक्षक बने अधीक्षक पंचकूला पुलिस ने पिंजौर मर्डर मिस्ट्री सुलझाई, तीन आरोपी गिरफ्तार गोगा नवमी पर सजा दरबार, धूमधाम से किया गुणगान व लगाया विशाल भंडारा मनीषा हमारे परिवार की बेटी है, जल्द मिलेगा न्याय: नायब सिंह सैनी अवैध खनन पर पंचकूला पुलिस की कार्रवाई, टिप्पर जब्त