ENGLISH HINDI Friday, January 30, 2026
Follow us on
 
खेल

दो दिवसीय डीएवी 10 मीटर स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का समापनए अंडर-19 में मृदुल शर्मा पहले व सूर्यांश शर्मा दूसरे स्थान पर रहे

September 29, 2024 03:15 PM

फेस2न्यूज / शिमला

इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में खेली गई 2 दिवसीय 10 मीटर डी.ए.वी. स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप के अंडर-19 एयर पिस्टल मुकाबले में मृदुल शर्मा पहले और सूर्यांश शर्मा दूसरे स्थान पर रहे। इसी वर्ग में आयुष को तीसरा स्थान मिला।

लड़कियों के अंडर-19 एयर पिस्टल मुकाबले में अदिति पहले एवं आराधना शर्मा दूसरे स्थान पर रही। इसके अलावा अंडर-14 एयर पिस्टल वर्ग में पारस शर्मा पहले, छिरिंग पलजोर दूसरे व रुद्रांश लखनपाल तीसरे स्थान पर रहे। शूटिंग कोच रविंद्र प्रकाश ने यहां जारी बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंडर-17 में एयर पिस्टल वर्ग में सौरभ ठाकुर पहले, सोमिल दूसरे एवं दिव्यांश तीसरे स्थान पर रहे।

लड़कियों के अंडर-14 वर्ग में अलिशा गुप्ता पहले, लक्षिता दूसरे व अराध्या तीसरे स्थान पर रही। लड़कियों के अंडर-17 वर्ग में अनिका पहले व अवंतिका दूसरे स्थान पर रही। लडक़ों के अंडर-14 एयर राइफल मुकाबले में अर्नव सिंह रावत पहले, अयान वर्मा दूसरे और आयुष लोटस तीसरे स्थान पर रहे। लडक़ों के अंडर-17 एयर राइफल वर्ग में ए. चौहान पहले और रिद्धम दूसरे स्थान पर रहे।

लडक़ों के अंडर-19 एयर राइफल में सूर्य प्रताप सिंह पहले, कृष दूसरे व आदर्श तीसरे, लड़कियों के अंडर-14 मुकाबले में सृष्टि पहले व सैजल ठाकुर दूसरे, अंडर-19 में अर्णिका सिंह पहले, एकता दूसरे पर अकशानी तीसरे, अंडर-19 में शुभनीत पहले व गौरिशा दूसरे, अंडर-14 में आर्यन पहले व वर्चस्व दूसरे, अंडर-19 में अंकिता शर्मा पहले, कृष दूसरे व रितेश तीसरे, अंडर-14 में स्वरांजल पहले व अंशिका दूसरे, अंडर-17 में पारुल पहले तथा अंडर-19 में कनिकक्षा पहले व अनामिका दूसरे स्थान पर रही।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
वाई.ई.सी.सी. क्रिकेट एकेडमी, पंचकूला और एम.एम. क्रिकेट एकेडमी, अंबाला ने में अपने अपने लीग मैच जीते राष्ट्रीय पचीसी खेल चैंपियनशिप 2025-26 का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न चौथा स्वर्गीय आर.पी. सिंह क्रिकेट कोच मेमोरियल लड़कों का अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट 20 जनवरी से पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर सुषमा वर्मा की शानदार सेंचुरी की बदौलत हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन की महिला सीनियर क्रिकेट टीम जीती नशा मुक्ति हरियाणा अभियान को लेकर पंचकूला पुलिस व पत्रकारों के बीच खेला क्रिकेट मैच चंडीगढ़ में अस्मिता खेलो इंडिया बास्केटबॉल लीग का सफल आयोजन छठा स्वर्गीय रमा अत्रे मेमोरियल एक दिवसीय महिला (सीनियर) क्रिकेट टूर्नामेंट 13 जनवरी से सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप संपन्न, पुरुष एवं महिला वर्ग के फाइनल मुकाबलों में दिखा रोमांच सीनियर राज्यस्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप शुरू पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट हरियाणा ने हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट को 3 विकेट से हराया