ENGLISH HINDI Friday, April 26, 2024
Follow us on
 
हिमाचल प्रदेश

चंबा में सात दिन पहले चोरी हुई बुलेट बाइक का नहीं लगा सुराग

September 19, 2022 06:53 PM

चंबा, फेस2न्यूज:
चंबा शहर के साथ लगते सपड़ी मोहल्ला से 7 दिन पहले चोरी हुई बुलेट बाइक का पुलिस सुराग नहीं ढूंढ पाई है। हालांकि पुलिस की माने तो मोहल्ले में सीसीटवी कैमरा फुटेज खंगाले जा रहे है लेकिन 7 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस नाकाम रही है। गौरतलब है कि चंबा शहर जहां हर चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगे हुए हैं लेकिन उसके बावजूद भी शातिर चोरों ने पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर बाइक चोरी कर ली है। जानकारी के लिए बता दें कि हालांकि बाइक मालिक द्वारा बाइक की जानकारी देने वाले को 10000 का इनाम रखा गया है। लेकिन अभी तक बाइक का कोई सुराग नहीं लगा है। 12 सितंबर को बाइक मालिक द्वारा अपनी मां के साथ लगते नरसिंह मंदिर के समीप पार्क किया हुआ था। जब सुबह करीब 9:00 बजे देखा तो बाइक वहां से गायब थी। मालिक द्वारा तुरंत सीटी चौकी चंबा में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाले जा रहे हैं। लेकिन अभी तक बाइक का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। लेकिन कब, ये सवाल उठ रहे हैं।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हिमाचल प्रदेश ख़बरें
बागी विधायकों पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला लोकतंत्र की बड़ी जीत: नरेश चौहान तीन माह में गोविंद सागर झील में चलेंगे क्रूज, शिकारा- मुख्यमंत्री प्रदेश के लोगों से विश्वासघात करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी: मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय: पुलिस साइबर लैब की स्थापना को स्वीकृति नीलामी एवं निविदा के माध्यम से आबकारी नीति को स्वीकृति स्टेज कैरिज बस रूटों के लिए आवेदन आमंत्रित सरकार ने नहीं बनाया विवेक अग्निहोत्री को ब्रांड एम्बेसडर राजभवन में अरूणाचल प्रदेश और मिज़ोरम का स्थापना दिवस आयोजित हमीरपुर क्षेत्र में केवी नादौन व केवी सलोह का लोकार्पण चिकित्सा अधिकारियों की मांगों और शिकायतों के निवारण के लिए समिति गठित: मुख्यमंत्री