ENGLISH HINDI Tuesday, April 30, 2024
Follow us on
 
शहर में क्या, कब, कहाँ?

श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर, से. 29 द्वारा भागवत महापुराण का आयोजन 3 से : रमेश भाई शुक्ला ( लखनऊ वाले) होंगे कथा व्यास

September 02, 2023 10:52 AM

चण्डीगढ़ :

श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर, सै. 29-ए की ओर से भागवत महापुराण का आयोजन 3 सितम्बर से किया जा रहा है जिसमें रमेश भाई शुक्ला ( लखनऊ वाले) कथा व्यास होंगे जिनके मुखारविंद से भागवत कथा प्रतिदिन सायं 5.30 बजे से होगी एवं आरती के उपरान्त भण्डारा वितरण प्रतिदिन रात्रि 8.30 बजे से होगा।

मंदिर के संचालक संस्था श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवा मण्डल के प्रधान विनोद चड्ढा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कलश यात्रा 3 सितम्बर को दोपहर 3.30 बजे शिव शक्ति मंदिर से. 30-बी से आरंभ होकर बाबा बालक नाथ मंदिर से. 29 -ए में सम्पन्न होगी।
तत्पश्चात भागवत माहात्मय, पद्मपुराण, मंगलाचरण के बारे में कथा व्यास के प्रवचन होंगे। सोमवार 04 सितम्बर को व्यास नारद संवाद, शुकदेव प्रागट्य एवम् कुंती भीष्म स्तुति, मंगलवार 05 सितम्बर को परीक्षित गृह त्याग एवं वामन अवतार, बुधवार 06 सितम्बर को बलि चरित्र, अम्बरीष चरित्र, श्री कृष्ण जन्मोत्सव, वीरवार 07 सितम्बर को श्री कृष्ण लीला, श्री गोवर्धन पूजा छप्पन भोग, शुक्रवार 08 सितम्बर को महारास लीला, उद्वव प्रसंग, श्री कृष्ण मथुरा एवम् रुकमणी विवाह तथा शनिवार 09 सितम्बर को सुदामा चरित्र, श्रीमद्भागवत व्यास पूजा होगी। अंतिम दिन रविवार 10 सितम्बर को सुबह 10 बजे से संकीर्तन, श्री शुकदेव विदाई एवं कथा विश्राम होगा। आरती के उपरान्त दोपहर एक बजे से अटूट भंडारा बरताया जाएगा।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और शहर में क्या, कब, कहाँ? ख़बरें
कथावाचक एवं मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी करेंगी श्रीमद्भागवत कथा, 15 से 21 जनवरी तक बनूड़ में होगा आयोजन हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में मंगलवार, 28 नवंबर, 2023 को प्रात: 11.00 बजे हरियाणा सिविल सचिवालय की चौथी मंजिल स्थित मुख्य सभा कक्ष में आयोजित होगी। ऑल इंडिया सर्विसेज़ टूर्नामैंट हेतु पंजाब क्रिकेट, फ़ुटबाल और तैराकी टीमों के ट्रायल 21 नवंबर को 30वीं शाम मां के नाम 23 को पत्रकार स्वर्गीय श्रीमती कमलेश मलकानियां की आत्मिक शांति के लिए भोग 23 अक्टूबर को पंचकुला में पत्रकार दिव्य आजाद को सदमा, पिता नहीं रहे, प्रार्थना सभा और शांतिभोज 20 सितम्बर को खरड़ में सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी की फोटोग्राफी क्लास 5 अगस्त को साईं मंदिर में 20 को रक्तदान शिविर लगेगा श्री बाल्मीकि शक्ति पीठ मंदिर, सेक्टर- 24 द्वारा मां भगवती चौंकी का आयोजन आज एचडब्ल्यूसी-37 में 10 दिनी पंचकर्म और शिरोधारा शिविर 28 से