फेस2न्यूज/चंडीगढ़
भारतीय स्टेट बैंक प्लेटिनम जुबली समारोह के अवसर पर, भारतीय स्टेट बैंक ने फाइव स्टार ट्रैवल्स और श्री शिव महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट की सहयोग से 18 जून 2025 को चंडीगढ़ के सेक्टर-30सी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
इस अवसर पर, 62 लोगों ने रक्तदान करके सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा किया। श्री काजल कुमार भौमिक, उप महाप्रबंधक एवं मंडल विकास अधिकारी, भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय चंडीगढ़ ने शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं की सराहना की और उन्हें प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। श्री काजल कुमार भौमिक ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया और उन्हें भविष्य में भी इसी तरह से सेवा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
पीजीआई के चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की टीम ने धैर्यपूर्वक परीक्षण करके रक्तदान की व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन किया ।