ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान एसएस परवाना ने पार्षद और समाज सेवियों के साथ मिलकर लगाए पौधे
फेस2न्यूज/मनीमाजरा
ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान एसएस परवाना द्वारा बुधवार को अपना 80वाँ जन्मदिन पौधारोपण करके मनाया गया। उन्होंने मनीमाजरा की पार्षद दर्शना रानी मनोनीत पार्षद गीता चौहान इंदिरा कॉलोनी के समाज सेवियों के साथ मिलकर शिवालिक गार्डन में 80 पौधे लगाकर अपने जन्मदिन पर पर्यावरण को बचाने का संदेश सबको दिया।
इस मौके पर मौजूद पार्षद दर्शना रानी और मनोनीत पार्षद गीता चौहान ने कहा कि हर व्यक्ति को अब पर्यावरण को बचाने के लिए ऐसे उपाय करने पड़ेंगे और अपने जन्मदिन पर इस तरह से पौधे लगाने पड़ेंगे। जिससे एक तो जन्मदिन की याद बनी रहेगी दूसरा हम अपनी आने वाली पीढ़ीयो को शुद्ध वातावरण दे पाएंगे।
इस मौके पर उनके साथ संगठन के एडवाइजर प्रदीप बागरा, लीगल एडवाइजर एडवोकेट अमित गोयल, अंकित अरोरा, रविकांत व्यास, समाजसेवी और राजबीर सिंह भारतीय, राजकुमार सैनी, सुभाष धीमान, शक्ति श्रीवास्तव,श्याम सुंदर, मोहसिन सलमानी, गंगाबिशन गुप्ता, मंजूर अहमद झूलेलाल आदि भी सब मौजूद थे। सबने मिलकर शिवालिक गार्डन और उसके सामने वाले कम्युनिटी सेंटर में यह पौधे लगाए हैं।