ENGLISH HINDI Friday, August 15, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
बादल फटने से काशंग नैहर ध्वस्त, थम गई पांच गांव की सिंचाई व्यवस्थाआपदा राहत के लिए 100 करोड़, आपदा न्यूनीकरण एवं आजीविका सुरक्षा परियोजना के लिए 3,000 करोड़ रुपये की घोषणाश्री चैतन्य गौड़ीय मठ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह व झांकियों का शुभारम्भ“हर घर तिरंगा” के उपलक्ष्य में एनएसएस पूर्व छात्रों द्वारा खादी प्रदर्शनी एवं स्टॉल प्रस्तुति का आयोजनपैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली नेमत कौर को संजय टंडन ने किया सम्मानितराहुल गांधी और मेनका गांधी का कुछ अमीर कुत्ता प्रेमियों सहित सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध लज्जाजनक : लक्ष्मीकांता चावलामुख्यमंत्री ने भूटान सरकार को 5000 से अधिक चिलगोजा के पौधे भेंट किएएकल विद्यालयों के छोटे विद्यार्थियों संग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मनाया रक्षा बंधन
खेल

ताईवान के ताइपे शहर में आयोजित वर्ल्ड मास्टर गेम्स, प्रतियोगिता मे विजेता बन लौटी पंचकूला की एथलीट जसलीन

June 25, 2025 09:37 AM

दीपक सिंह /चंडीगढ

ताईवान शहर के ताइपे शहर में आयोजित वर्ल्ड मास्टर गेम्स, प्रतियोगिता मे विजेता बन लौटी ट्राई सिटी पंचकूला में रहने वाली एथलीट जसलीन ने संवाददाता से चर्चा करते हुए कहा कि ताइपे शहर में आयोजित इस प्रतिस्पर्धा में 25 हज़ार से ज्यादा एथलेटिक्स ने 23319 मेडल के लिए 108 देशों के लोगों ने हिस्सा लिया था।

भारत के अलग-अलग हिस्से के 150 प्रतिभागी इसमें शामिल हुए थे, गेम में हिस्सा लेकर वापस लौटी पंचकूला निवासी एथलेट जसलीन ने अपना तजुर्बा बयान किया कि ओपनिंग सेरिमनी के लिए ताईपे डोम मे बहुत शानदार आयोजन किया गया था। पुलिस और सिक्योरिटी का बहुत बढ़िया इंतजाम था और लगभग 30 हज़ार से ज्यादा लोगों ने उस सेरेमनी में हिस्सा लिया था।

खेल के बाबत कहा, विभिन्न कुल 35 स्पोर्ट्स प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी, जिसमें अलग-अलग देशों के लोगों ने हिस्सा लेकर मैडल पर अपना हक जताया। चर्चा में कहा कि उसने भी तीन मेडल हासिल करके देश का नाम रोशन किया। एक गोल्ड और दो ब्रोज़ 100 मीटर हर्डल, 400 मीटर एंड 4×100 मीटर रिले मैं जीत हासिल की। इसमें उनके परिवार के लोगों ने भरपूर मदद की, उनके पति पूरे समय उनके साथ ही रहे, हालांकि वह 2 साल से प्रेक्टिस से बाहर थी और वजन प्रतियोगिता के हिसाब से ज्यादा था.

वजन कम करने के लिए सात दिन पानी पर निर्भर

जसलीन ने बताया, कम करने के लिए लगातार सात दिन तक डाइट केवल पानी के सहारे गुजारा किया। लगातार 2 महीने तक मीठा,नमकीन और तला-भुना छोड़ कर रखा, अपने कोच जुल्फिकार तथा अपने दोस्तों रूबल,बलबीर कौर व मयंक तथा अपने स्टाफ का विशेष आभार प्रकट करते हुए बोला कि इन्होंने मेरी बहुत मदद की मुझे मोटीवेट किया.

काबिले जिक्र है कि जसलीन एक निजी कंपनी में कार्यरत है उनका मानना है कि यदि प्रैक्टिस कर रही होती तो शायद ज्यादा मैडल हासिल किया जा सकते थे। उनका विचार है कि सन 2027 मे जापान के कांसास शहर मे होने वाली स्पर्धा मे वह इससे बेहतर करने की उम्मीद रखती हैं।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
पैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली नेमत कौर को संजय टंडन ने किया सम्मानित ऋषि ब्रदर्स टी-20 ओपन चंडीगढ़ क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-3 का भव्य आगाज़ स्वर्गीय श्री हरि प्रकाश गौतम मेमोरियल लड़कों के अंडर-12 ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला संस्करण 19 अगस्त से पंचकूला में मेरा उद्देश्य युवा प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत से प्रशिक्षण देकर उन्हें प्रमोट करना : अमरजीत कुमार भारतीय जीवन बीमा निगम उत्तर क्षेत्र एथलेटिक चैंपियनशिप पंचकूला के टीडीएल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में शुरू एआईसीएफबी नॉर्थ जोन शतरंज चैम्पियनशिप 2025 : सबसे पसंदीदा और टॉप सीड सोमेंद्र अपनी रैंकिंग के अनुरूप चैंपियन बने श्री साई सत्या राष्ट्रीय लीग क्रिकेट टूर्नामेंट हरियाणा और चंडीगढ़ की टीम ने पंजाब को हरा कर सेमीपफाइनल में प्रवेश किया भारतीय पावर लिफ्टिंग दल नॉर्वे रवाना प्रथम स्वर्गीय श्री रतन लाल कटारिया मेमोरियल बॉयज अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 मई को पंचकूला जिला क्रिकेट एसोसिएशन, एस.डी. क्रिकेट अकादमी, चंडीगढ़, हंसराज क्रिकेट अकादमी, पंचकूला और चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया