मनमोहन सिंह
तीसरी राजा वीरभद्र सिंह स्मारक बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह सज गया है कुमारहट्टी का खेल परिसर। प्रतियोगिता 25 सितंबर से 28 सितंबर तक आयोजित की जाएगी । शिवालिक की पहाड़ियों में बसा यह छोटा सा गांव आज पूरे देश के लिए एक मिसाल बन गया है।
25 सितंबर यानी वीरवार से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में देश के 16 राज्यों से 638 खिलाड़ी यहां आ रहे हैं। इनके अलावा 100 के आसपास प्रशिक्षक, अंपायर, लाइन जज और दूसरे तकनीकी लोग भी यहां मौजूद रहेंगे। यहां के आम लोगों का उत्साह देख कर उम्मीद है कि चार दिनों तक चलने वाले इस अखिल भारतीय बैडमिंटन टूर्नामेंट को देखने हर रोज 1000 से 1200 लोग आते रहेंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष रमेश चौहान ने बताया कि हॉल में लगभग 1500 दर्शकों के बैठने का प्रबंध किया गया है।
आयोजन समिति के सदस्य और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भूमेश जोशी ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए उनकी ज़रूरत की हर सुविधा इस परिसर में ही उपलब्ध रहेगी। उन्हें किसी चीज़ के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश की आठ बार की चैंपियन और अखिल भारतीय महिला खेल मुकाबलों की कांस्य पदक विजेता सरगुन अरोड़ा और कुछ दूसरे पुराने खिलाड़ी भी प्रतियोगिता के दौरान यहां मौजूद रहेंगे।
आयोजन समिति के सदस्य और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भूमेश जोशी ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए उनकी ज़रूरत की हर सुविधा इस परिसर में ही उपलब्ध रहेगी। उन्हें किसी चीज़ के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश की आठ बार की चैंपियन और अखिल भारतीय महिला खेल मुकाबलों की कांस्य पदक विजेता सरगुन अरोड़ा और कुछ दूसरे पुराने खिलाड़ी भी प्रतियोगिता के दौरान यहां मौजूद रहेंगे।
ध्यान रहे कि सरगुन अरोड़ा अभी हाल ही में वियतनाम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से तीन पदक जीत कर लौटी हैं। भूमेश जोशी ने बताया कि यहां भाग लेने वाले खिलाड़ियों में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं।
इस प्रतियोगिता का उदघाटन राज्य में लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह करेंगे।