ENGLISH HINDI Tuesday, September 30, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
तीसरे दिन कथावाचक श्री इंद्रेश महाराज जी ने शरद पूर्णिमा की असल महिमा का गुणगान किया, इंद्रेश महाराज ने भगतों को कथा सुना मंत्रमुग्घ कियामिनर्वा अकादमी क्रिकेट क्लब ने भारतीय रेलवे को 24 रनों से हराकर 30वें अखिल भारतीय जे.पी. अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीताभगवान वाल्मीकि शोभा यात्रा के लिए ममता डोगरा आमंत्रितअग्रसेन महाराज ने एक ईंट और एक रुपया का अभिनव विचार प्रस्तुत किया था : प्रेम जी गोयलविश्व प्रसिद्ध आरती .....ओम जय जगदीश हरे के रचयिता पंडित श्रद्धा राम फिलौरी की 188वीं जयंतीऔर रावण सीता का हरण करके ले गया...हनुमान जी ने अपने दर्शन दे, सभी को खुश कर दिया वनवासी कल्याण आश्रम पंजाब (चंडीगढ़ महानगर) ने मनाया हार्ट डे
खेल

मेहमानों के लिए तैयार है कुमारहट्टी का खेल परिसर,तीसरी राजा वीरभद्र सिंह स्मारक बैडमिंटन प्रतियोगिता आज से

September 25, 2025 09:10 AM

मनमोहन सिंह

तीसरी राजा वीरभद्र सिंह स्मारक बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह सज गया है कुमारहट्टी का खेल परिसर। प्रतियोगिता 25 सितंबर से 28 सितंबर तक आयोजित की जाएगी । शिवालिक की पहाड़ियों में बसा यह छोटा सा गांव आज पूरे देश के लिए एक मिसाल बन गया है।

25 सितंबर यानी वीरवार से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में देश के 16 राज्यों से 638 खिलाड़ी यहां आ रहे हैं। इनके अलावा 100 के आसपास प्रशिक्षक, अंपायर, लाइन जज और दूसरे तकनीकी लोग भी यहां मौजूद रहेंगे। यहां के आम लोगों का उत्साह देख कर उम्मीद है कि चार दिनों तक चलने वाले इस अखिल भारतीय बैडमिंटन टूर्नामेंट को देखने हर रोज 1000 से 1200 लोग आते रहेंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष रमेश चौहान ने बताया कि हॉल में लगभग 1500 दर्शकों के बैठने का प्रबंध किया गया है।

आयोजन समिति के सदस्य और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भूमेश जोशी ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए उनकी ज़रूरत की हर सुविधा इस परिसर में ही उपलब्ध रहेगी। उन्हें किसी चीज़ के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश की आठ बार की चैंपियन और अखिल भारतीय महिला खेल मुकाबलों की कांस्य पदक विजेता सरगुन अरोड़ा और कुछ दूसरे पुराने खिलाड़ी भी प्रतियोगिता के दौरान यहां मौजूद रहेंगे।

आयोजन समिति के सदस्य और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भूमेश जोशी ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए उनकी ज़रूरत की हर सुविधा इस परिसर में ही उपलब्ध रहेगी। उन्हें किसी चीज़ के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश की आठ बार की चैंपियन और अखिल भारतीय महिला खेल मुकाबलों की कांस्य पदक विजेता सरगुन अरोड़ा और कुछ दूसरे पुराने खिलाड़ी भी प्रतियोगिता के दौरान यहां मौजूद रहेंगे।

ध्यान रहे कि सरगुन अरोड़ा अभी हाल ही में वियतनाम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से तीन पदक जीत कर लौटी हैं। भूमेश जोशी ने बताया कि यहां भाग लेने वाले खिलाड़ियों में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं।

इस प्रतियोगिता का उदघाटन राज्य में लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह करेंगे।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
मिनर्वा अकादमी क्रिकेट क्लब ने भारतीय रेलवे को 24 रनों से हराकर 30वें अखिल भारतीय जे.पी. अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता तीसरी राजा वीरभद्र सिंह स्मारक बैडमिंटन प्रतियोगिता :"अगले साल फिर मिलेंगे" के वादे के साथ शानदार समापन स्वर्गीय श्रीमती मंजू अरोड़ा मेमोरियल लड़कों के अंडर-14 लीग कम नॉकआउट आधार (30 ओवर प्रति साइड) क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 30 सितम्बर से भारतीय रेलवे और मिनर्वा अकादमी क्रिकेट क्लब, चंडीगढ़ फाइनल में, भारतीय रेलवे के बल्लेबाज कुश मराठे और अंश यादव का शानदार शतक हिमाचल की जूनियर व सीनियर "सी" टीम विजयवाड़ा रवाना अभ्यास सत्र के दौरान क्रिकेट केे उभरते खिलाड़ी क्रिकेट के चमकते सितारों के साथ यूटी क्रिकेट एसोसिएशन के मनन वोहरा का दोहरा शतक चण्डीगढ़ निवासी सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर कुणाल स्पोर्ट्स अचीवर अवॉर्ड से सम्मानित भारतीय रेलवे, जम्मू और कश्मीर क्रिकेट संघ और दिल्ली ब्लूज़ क्रिकेट टीमों ने अपने लीग मैच जीते कुमारहट्टी नैशनल बैडमिंटन टूर्नामेन्ट में अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतिभा दिखाएंगे, 16 राज्यों के 500 खिलाड़ी भाग लेंगे