खटौली ग्राउंड मे ज्ञान चंद गुप्ता ने खिलाड़ियो से हाथ मिलाकर परिचय लिया व क्रिकेट शॉट लगाकर खेल का लुत्फ उठाया। खिलाडियो को आगे जाकर बड़ा मंच मिले रहेगा प्रयास, टूर्नामैंट तीसरे दिन 17 मैच, रोहन वालिया का लगातार दूसरा शानदार शतक व मनोवर खान का नाबाद शतक
फेस2न्यूज/ पंचकूला
प्रथम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जिला पंचकूला गली क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन शनिवार को पंचकूला के 3 विभिन्न ग्राउंडों पर कुल 17 रोमांचक मुकाबले खेले गए।
खटौली ग्रांउड के खेले गए मुकाबलों में ग्रामीण खिलाड़ियों में भारी उत्साह और जज्बा देखने को मिला। श्री ज्ञान चन्द गुप्ता ने भी खटौली ग्राउंड में किकेट खेलकर लुत्फ उठाया साथ खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और हाथ मिलाकर परिचय लिया। श्री गुप्ता ने कहा कि हमारी सोसायटी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण खिलाडियों को बड़ा मंच प्रदान करके उन्हें नशे से दूर करना है। सोसायटी का प्रयास है कि इन ग्रामिण खिलाड़ियों को आगे बड़े किकेट स्टेडियम में खिलाकर अपनी प्रतिभा चमकाने का मौका मिले।
स्पोटर्स प्रमोशन सोसायटी के चेयरमैन एवं हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि इस प्रथम गली क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 116 टीमें भाग ले रही हैं। आज तीसरे दिन तीनों ग्राउंडों पर शानदार क्रिकेट देखने को मिला। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले 11 नवम्बर को ताऊ देवी लाल स्टेडियम, पंचकूला में आयोजित होंगे।
टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में राज्यपाल, हरियाणा, प्रो. असीम कुमार घोष मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे तथा विजेता टीम को 1 लाख का नकद पुरस्कार व अटल ट्राफी तथा उपविजेता टीम को नकद 51000/- रूपये व अश्वनी गुप्ता ट्राफी प्रदान करेंगे। विजेता टीम को 1 लाख का नकद पुरस्कार व अटल ट्राफी तथा उपविजेता टीम को नकद 51000/- रूपये व अश्वनी गुप्ता ट्राफी प्रदान करेंगे।
टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में राज्यपाल, हरियाणा, प्रो. असीम कुमार घोष मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे तथा विजेता टीम को 1 लाख का नकद पुरस्कार व अटल ट्राफी तथा उपविजेता टीम को नकद 51000/- रूपये व अश्वनी गुप्ता ट्राफी प्रदान करेंगे। विजेता टीम को 1 लाख का नकद पुरस्कार व अटल ट्राफी तथा उपविजेता टीम को नकद 51000/- रूपये व अश्वनी गुप्ता ट्राफी प्रदान करेंगे। इसके अलावा र्स्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, र्स्वश्रेष्ठ गेंदबाज, र्स्वश्रेष्ठ आलराउंडर, र्स्वश्रेष्ठ कैचर, र्स्वश्रेष्ठ फिल्डर व प्लेयर ऑफ द टूर्नामैंट को रूपये 5100/- का विशेष नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
आज के मुकाबलों में विशेष आकर्षण रहा कि —
✅ मानक टाबरा के रोहन वालिया ने अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराते हुए आज दूसरा शतक लगाया।
उन्होंने मात्र 44 गेंदों पर 16 छक्के और 7 चौकों की मदद से नाबाद 139 रन बनाए।
✅ दूसरा शतक दबकौरी गांव के मनोवर खान ने जमाया, जिन्होंने 10 छक्के और 11 चौकों की मदद से नाबाद 110 रन बनाए।
✅ आज खेले गए मुकाबलों के परिणाम
हंस राज पब्लिक स्कूल ग्राउंड, सेक्टर-6, पंचकूला
1. ककराली बनाम अभयपुर, ककराली ने 37 रन से विजय प्राप्त की। प्लेयर ऑफ द मैच – बंटी (ककराली)
2. नाडा बनाम रेहना, नाडा ने 96 रन से जीत दर्ज की। प्लेयर ऑफ द मैच – जस्समेर सिंह जस्सा (नाडा)
3. रायपुररानी बनाम टिकरी मोरनी, रायपुररानी ने 76 रन से हराया।, प्लेयर ऑफ द मैच – वंश (रायपुररानी)
4. बिल्ला बनाम नग्गल, बिल्ला ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।, प्लेयर ऑफ द मैच – गुलशन (बिल्ला)
5. दबकौरी बनाम बरवाला C - दबकौरी ने 111 रन से जीत हासिल की। प्लेयर ऑफ द मैच – मनोवर खान (दबकौरी)
6. नानकपुर बनाम सबीपुल- नानकपुर ने 7 विकेटों से जीत दर्ज की। प्लेयर ऑफ द मैच – रणजीत राणा (नानकपुर)
सतलुज स्कूल ग्राउंड, पंचकूला
7. भरेली बनाम भूरी मोरनी- भरेली ने 39 रन से मैच जीता।, प्लेयर ऑफ द मैच – विजय (भरेली)
8. फतेहपुर बनाम बरवाला B - फतेहपुर ने 10 विकेटों से एकतरफा जीत दर्ज की। प्लेयर ऑफ द मैच – हैरी (फतेहपुर)
9. रामगढ़ बनाम सूरजपुर- रामगढ़ ने 10 रन से करीबी जीत हासिल की। प्लेयर ऑफ द मैच – रणबीर सैनी (रामगढ़)
10. कुंडी बनाम खेड़ी - कुंडी ने 6 विकेट से विजय प्राप्त की। - प्लेयर ऑफ द मैच – अमन (कुंडी)
11. बरवाला A बनाम हंगोली- बरवाला A टीम ने हंगोली टीम को 97 रनों से हराया। प्लेयर ऑफ द मैच – नवदीप जाट (बरवाला A)
खटौली ग्राउंड
12. महेशपुर बनाम जोली - महेशपुर ने 9 विकेटों से जीत दर्ज की। प्लेयर ऑफ द मैच – लवनजीत (महेशपुर)
13. मानक टाबरा बनाम रत्तेवाली- मानक टाबरा ने 47 रन से जीत हासिल की। - प्लेयर ऑफ द मैच – रोहन वालिया (मानक टाबरा)
14. ढण्डारडू बनाम दरदा मोरनी - ढण्डारडू ने 8 विकेटों से जीत दर्ज की। - प्लेयर ऑफ द मैच – आशू शर्मा (ढण्डारडू)
15. नटवाल बनाम खटौली - नटवाल ने 21 रन से विजय प्राप्त की। प्लेयर ऑफ द मैच – मेजर (नटवाल)
16. भरौली बनाम माण्कयां - भरौली ने 79 रनों से मैच जीता। - प्लेयर ऑफ द मैच – विकास अत्री (भरौली)
रविवार के मैच हंस राज स्कूल सेक्टर-6, खटौली ग्राउंड, तथा सतलुज पब्लिक स्कूल में खेले जाएंगे।