ENGLISH HINDI Tuesday, January 27, 2026
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
बसंत पंचमी पर वुमेन हेल्थ कैंप का आयोजनमुख्यमंत्री नायब सैनी का जन्मदिन सेवा, संवेदना और सामाजिक सरोकार के साथ मनायाअरविंद राणा सर्वसम्मति से पीएमसी रेज़िडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बनेहिम एकता वेलफेयर महासंघ की नई कार्यकारिणी सर्वसम्मति से मनोनीत : अशोक कुमार चौधरी को कार्यवाहक प्रधान का कार्यभारलोक भवन में उत्तर प्रदेश एवं पूर्वोत्तर राज्यों के स्थापना दिवस समारोह आयोजितकार्मल कान्वेंट स्कूल की क्रिकेटर अदिति श्योराण को जाट सभा ने खेल पुरस्कार से नवाजा10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में कैसे हासिल करें सफलता , शिक्षा जगत के माहिर मोटीवेटर चरणजीत कुमार मित्तल दिए टॉप-10 टिप्सनेपाल में चुनाव की घंटियां, क्या ओली वापस आ सकते हैं?
खेल

जीरकपुर की बेटी अनन्या ने राष्ट्रीय खेलों में तीन पदक जीतकर शहर का मान बढ़ाया

December 11, 2025 08:24 PM

अनन्या को राज्य सरकार की ओर से पर्याप्त आर्थिक सहायता नहीं मिल पाने के मुद्दे पर वार्ड नंबर 20 के पार्षद ने सरकार और प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया

 फेस2न्यूज / जीरकपुर

वार्ड नंबर 20 की रहने वाली 16 वर्षीय अनन्या ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीन पदक जीते हैं, जिससे उन्होंने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे जीरकपुर शहर को गौरवान्वित किया है। स्काई नेट टावर निवासी अनन्या गुरुकुल स्कूल की छात्रा हैं और पिछले चार वर्षों से वेटलिफ्टिंग में सक्रिय हैं।

अनन्या का खेल सफर अत्यंत प्रेरणादायक है। अब तक उन्होंने लगभग 50 पदक अपने नाम किए हैं, जिनमें राज्य स्तर पर लगभग 40 और राष्ट्रीय स्तर पर तीन पदक शामिल हैं। उनकी लगन और मेहनत ने उन्हें कम उम्र में ही एक उभरते हुए खिलाड़ी के रूप में पहचान दिलाई है।

हालांकि, इस उपलब्धि के बावजूद, अनन्या को राज्य सरकार की ओर से पर्याप्त आर्थिक सहायता नहीं मिल पा रही है। इस मुद्दे पर वार्ड नंबर 20 के पार्षद तेजवीर सिंह तेजी ने सरकार और प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने कहा कि यह लड़की अपने संसाधनों के बल पर लगातार उपलब्धियां हासिल कर रही है। पंजाब सरकार को चाहिए कि वह अनन्या को हर संभव वित्तीय मदद और प्रोत्साहन प्रदान करें, ताकि वह भविष्य में और भी बड़ी सफलताएं हासिल कर सके और प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सके।

पार्षद तेजी ने राज्य के खेल मंत्री और प्रशासन से अनन्या के लिए छात्रवृत्ति, बेहतर प्रशिक्षण सुविधाएं और आर्थिक पैकेज उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि उनकी प्रतिभा को और निखारा जा सके।

स्थानीय नागरिकों ने भी अनन्या की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए सरकार से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की है। उनका मानना है कि ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को समय पर सहायता मिलनी चाहिए, ताकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का प्रतिनिधित्व कर सकें। अनन्या की यह सफलता न केवल युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि उचित मार्गदर्शन और संसाधनों के साथ छोटे शहरों के खिलाड़ी भी बड़े मुकाम हासिल कर सकते हैं।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
वाई.ई.सी.सी. क्रिकेट एकेडमी, पंचकूला और एम.एम. क्रिकेट एकेडमी, अंबाला ने में अपने अपने लीग मैच जीते राष्ट्रीय पचीसी खेल चैंपियनशिप 2025-26 का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न चौथा स्वर्गीय आर.पी. सिंह क्रिकेट कोच मेमोरियल लड़कों का अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट 20 जनवरी से पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर सुषमा वर्मा की शानदार सेंचुरी की बदौलत हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन की महिला सीनियर क्रिकेट टीम जीती नशा मुक्ति हरियाणा अभियान को लेकर पंचकूला पुलिस व पत्रकारों के बीच खेला क्रिकेट मैच चंडीगढ़ में अस्मिता खेलो इंडिया बास्केटबॉल लीग का सफल आयोजन छठा स्वर्गीय रमा अत्रे मेमोरियल एक दिवसीय महिला (सीनियर) क्रिकेट टूर्नामेंट 13 जनवरी से सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप संपन्न, पुरुष एवं महिला वर्ग के फाइनल मुकाबलों में दिखा रोमांच सीनियर राज्यस्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप शुरू पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट हरियाणा ने हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट को 3 विकेट से हराया