ENGLISH HINDI Sunday, December 21, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप संपन्न, पुरुष एवं महिला वर्ग के फाइनल मुकाबलों में दिखा रोमांचशिमला प्रेसिडेंसी स्कूल, हरिदेवी में वार्षिक समारोह का किया गया आयोजनहोम्योपैथिक इलाज के प्रति लोगों का नजरिया बदला और विश्वास बढ़ा : डॉ. संदीप पुरीअमित शाह 24 दिसंबर को पंचकूला दौरे पर, मुख्यमंत्री सैनी के साथ कई अहम कार्यक्रमों में होंगे शामिलश्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को समर्पित समागम का हुआ आयोजनऑर्गेनिक उगाए, ऑर्गेनिक खाओ कार्यशाला का आयोजनसुभाष चंदर पलटा सर्वसम्मति से डब्ल्यूसी, सेक्टर 27-डी के अध्यक्ष नियुक्तबांग्लादेश में हिन्दुओं की रक्षा के लिए चावल, नमक और नदियों के पानियों की आपूर्ति तुरंत बंद कर देनी चाहिए : डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया
खेल

सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप संपन्न, पुरुष एवं महिला वर्ग के फाइनल मुकाबलों में दिखा रोमांच

December 21, 2025 07:54 PM

दीपक सिंह/चंडीगढ़

सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले सफलतापूर्वक संपन्न हो गए। प्रतियोगिता में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

महिला वर्ग : महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में JCC ने यंग हूपस्टर्स क्लब को 65-61 से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। विजेता टीम की ओर से तरन्नुम ने सर्वाधिक 22 अंक अर्जित किए। वहीं यंग हूपस्टर्स क्लब की ओर से जसलीन और खुशी ने 12-12 अंक बनाए।  तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में ए-एलीट क्लब ने रॉयल क्लब को 67-57 से पराजित किया। इस मैच में विजेता टीम की स्माया ने 26 अंक बनाए, जबकि रॉयल क्लब की योगिता ने 24 अंक अर्जित किए।

पुरुष वर्ग: पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला JCC और चंडीगढ़ बास्केटबॉल क्लब के बीच खेला गया, जिसमें चंडीगढ़ बास्केटबॉल क्लब ने JCC को 68-52 से हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम की ओर से आदित्य ने 20 अंक बनाए, जबकि पराजित टीम JCC की ओर से गौरव ने 17 अंक अर्जित किए। तीसरे स्थान के मुकाबले में राइजिंग स्टार क्लब ने लायन बास्केटबॉल क्लब को 82-72 से हराया। इस मैच में राइजिंग स्टार क्लब की ओर से पराग ने 24 अंक बनाए, जबकि लायन बास्केटबॉल क्लब के अज्जू ने 25 अंक स्कोर किए।

जुगराज सिंह बैदवान, महासचिव, ने बताया कि प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मलविंदर सिंह कांग, सांसद, श्री आनंदपुर साहिब रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेलों को युवाओं के सर्वांगीण विकास का माध्यम बताया।

परिणाम : पुरुष वर्ग : विजेता: चंडीगढ़ बास्केटबॉल क्लब. उपविजेता: JCC, द्वितीय उपविजेता: राइजिंग स्टार क्लब

महिला वर्ग: विजेता: JCC, उपविजेता: यंग हूपस्टर्स क्लब, द्वितीय उपविजेता: ए-एलीट क्लब

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
सीनियर राज्यस्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप शुरू पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट हरियाणा ने हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट को 3 विकेट से हराया एम. डी. इलेवन की टीम ने चेयरमैन इलेवन को पराजित किया जीरकपुर की बेटी अनन्या ने राष्ट्रीय खेलों में तीन पदक जीतकर शहर का मान बढ़ाया एच.के.क्रिकेट अकादमी, लुधियाना, ने छठे स्वर्गीय श्री पन्ना लाल मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता गढ़वाल सभा ने समृद्धि बिष्ट का यूटीसीए अंडर-19 टीम में चयन होने पर बधाई दी एच.के. क्रिकेट अकादमी, एन.डब्ल्यू.सी.ए अकादमी, जे.पी.एस.ए स्पोर्ट्स अकादमीऔर सी.डब्ल्यू.एन. अकादमी, पीरमुछल्ला ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया हरियाणा के खेल, कानून और युवा सशक्तिकरण मंत्री गौरव गौतम 11 दिसंबर को पुरस्कार वितरण समारोह के होंगे मुख्य अतिथि चौथा स्वर्गीय आर.पी. सिंह क्रिकेट कोच मेमोरियल कंबाइंड लड़कों और लड़कियों का अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट 23 दिसंबर से गुड विल क्रिकेट अकादमी, साहनेवाल, सी.डब्ल्यू.एन. अकादमी, पीरमुच्छला एच.के.क्रिकेट अकादमी, लुधियाना और टी.डी.एल स्टेडियम, पंचकूला जीते