ENGLISH HINDI Thursday, January 29, 2026
Follow us on
 
खेल

पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट हरियाणा ने हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट को 3 विकेट से हराया

December 14, 2025 05:13 PM

गुप्ता मेमोरियल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट

फेस2न्यूज/ पंचकूला

यहां पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम में XXVIIवें भारत के गुप्ता मेमोरियल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में एक रोमांचक मुकाबले में पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट हरियाणा ने हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट को 3 विकेट से हरा दिया।

हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के अमन कंबोज (14 रन देकर 2 विकेट) को फाइटर ऑफ द मैच घोषित किया गया, जबकि पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के हिमांशु उपाध्याय (22 रन देकर 4 विकेट) को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

संक्षिप्त स्कोर:  हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट 25 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन (अजय चौहान 31, शुभम चौहान 26, मनीष कुमार 25, हिमांशु उपाध्याय 22 रन देकर 4 विकेट, युगनीक 18 रन देकर 2 विकेट, अमित गोयत 35 रन देकर 1 विकेट)

PHED - 21.1 ओवर में 7 विकेट पर 141 रन (अंकुर 45, मनोज भाम्भू 34, युगनीक 18, अमन कंबोज 14 रन देकर 2 विकेट, मोहन 28 रन देकर 2 विकेट, मनोज भानुकर 41 रन देकर 2 विकेट)

दिन के दूसरे मैच में हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट ने एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट को 7 विकेट से हरा दिया।
एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के यश रोहिल्ला (51) को फाइटर ऑफ द मैच घोषित किया गया, जबकि हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट के नसीब (38) को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

संक्षिप्त स्कोर:  एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट 23 ओवर में 113 रन पर ऑल आउट (यश रोहिल्ला 51, राज 23, ओम प्रकाश गोदारा 11, नसीब 5 रन देकर 2 विकेट, मोहम्मद आसिफ 5 रन देकर 2 विकेट, अनिल कुमार बलहारा 11 रन देकर 2 विकेट, दीपक शर्मा 5 रन देकर 1 विकेट)

हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट - 15.3 ओवर में 3 विकेट पर 114 रन (दीपक शर्मा 39, नसीब 38, अंगद बिष्ट 15, संजीव नैन 39 रन देकर 2 विकेट)

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
वाई.ई.सी.सी. क्रिकेट एकेडमी, पंचकूला और एम.एम. क्रिकेट एकेडमी, अंबाला ने में अपने अपने लीग मैच जीते राष्ट्रीय पचीसी खेल चैंपियनशिप 2025-26 का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न चौथा स्वर्गीय आर.पी. सिंह क्रिकेट कोच मेमोरियल लड़कों का अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट 20 जनवरी से पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर सुषमा वर्मा की शानदार सेंचुरी की बदौलत हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन की महिला सीनियर क्रिकेट टीम जीती नशा मुक्ति हरियाणा अभियान को लेकर पंचकूला पुलिस व पत्रकारों के बीच खेला क्रिकेट मैच चंडीगढ़ में अस्मिता खेलो इंडिया बास्केटबॉल लीग का सफल आयोजन छठा स्वर्गीय रमा अत्रे मेमोरियल एक दिवसीय महिला (सीनियर) क्रिकेट टूर्नामेंट 13 जनवरी से सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप संपन्न, पुरुष एवं महिला वर्ग के फाइनल मुकाबलों में दिखा रोमांच सीनियर राज्यस्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप शुरू एम. डी. इलेवन की टीम ने चेयरमैन इलेवन को पराजित किया