फेस2न्यूज/चण्डीगढ़ :
चण्डीगढ़ में क्रिकेट की उभरती खिलाड़ी समृद्धि बिष्ट, जो ग्राम लेकुली, रिखणीखाल, उत्तराखंड की मूल निवासी हैं, का यूटीसीए की अंडर 19 टीम में चयन हुआ। इस अवसर पर गढ़वाल सभा, चंडीगढ़ के प्रधान शंकर सिंह पंवार एवं महासचिव वीरेंद्र सिंह कंडारी,संगठन सचिव रोशन शास्त्री व आशा नौटियाल तथा जाने-माने समाजसेवी व उत्तराखंड प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा ने हिमाचल किक्रेट एकेडमी से कोचिंग प्राप्त समृद्धि बिष्ट और उनके माता पिता बिक्रम बिष्ट, गीता बिष्ट को इस उपलब्धि पर बधाई प्रेषित की।
इस अवसर पर उत्तराखंड जनचेतना मंच के प्रधान दीपक असवाल और टिहरी गढ़वाल विकास परिषद के प्रधान दीपक उनियाल, सुरेन्द्र बिष्ट भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। संस्था ने समृद्धि बिष्ट की इस उपलब्धि पर उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कोच मोहन का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
इस दौरान कोच ओमप्रकाश ठाकुर और काफी संख्या में स्थानीय महिलाएं भी मौजूद रहीं, जो समृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष तौर पर अकादमी पहुंची थी।