ENGLISH HINDI Tuesday, November 18, 2025
Follow us on
 
चंडीगढ़

नेचरोपैथी दिवस पर उत्सव का आयोजन

November 18, 2025 09:58 AM

  दीपक सिंह /मोहाली/चंडीगढ़

आरोग्य विद्या एवं नेचरोपैथी इंस्टीट्यूट मोहाली और खालसा कॉलेज(अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी और बिज़नेस स्टडीज मोहाली ने मिल कर नेचरोपैथी दिवस का आयोजन किया । इस उत्सव के आयोजन में डॉ हरीश कुमारी, प्रिंसिपल, खालसा कॉलेज मोहाली का पूर्ण सहयोग मिला, उन्होंने ही ऑडिटोरियम ,म्यूजिक सिस्टम इत्यादि का इंतजाम किया ।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई जिसे ज्योत्स्ना सतीज ने गाया और मंच का संचालन भी किया। उत्सव की शुरुआत दीपशिखा प्रजलित से हुई और नीतू शर्मा के शंखनाद से वातावरण एक दम भक्ति भाव बाला हो गया।

इस बार थीम है,"नी सर गाम" मतलब,शारीरिक स्वास्थ के लिए प्रकृति की और मुड़े और भावनात्म और मानसिक स्वास्थ्य के लिए समुदाय की और लौटे।

शुरुआत अंजना सोनी के योग प्राणायाम और मेडिटेशन से हुई उस के बाद डॉ गुरबाज ने भोजन की बात करते हुये कहा कि मैंने नेचुरोपैथी का डिप्लोमा किया अपने पर अपनाया,उस से मेरे बिजनेस में काफी अच्छे परिणाम मिले क्योंकि मैं डाइटिटिश हूंऔर लोगों को भोजन क्या ले,परामर्श देता हूं।

डॉ राजीव कपिला नोडल अधिकारी आयुर्वेद डिस्पेंसरी चंडीगढ़ ने कहा कि नैचुरोपैथी और आयुर्वेद एक ही हैं। हमें दिनचर्या और रितुचर्य का पालन करना होगा, जब जठराग्नि भरपूर होती है सब ठीक हजम हो जाता है स्वास्थ ठीक रहता है उस के लिए देसी घी का इस्तेमाल करें दिनचर्या और रितुचर्य को अपनाए ।

डॉ दीपांजलि ऑरोरा ने पंच महाभूतो के सम्मान को कहा कि इन को दूषित ना करो बल्कि शुक्राना करो। डॉ एम पी डोगरा ने कहा कि इस बार का थीम " नी सर गाम," को अपनाना होगा क्यूंकि "प्रकृति से दूर विकृति है" और आज हम सब इससे बहुत ही दूर हो गए हैं न सुबह जल्दी उठना न सैर, योग, प्राणायाम,और व्यायाम, भोजन भी ऋतु अनुसार नहीं फास्ट फूड में लिप्त हो गये है। आपस में भाईचारा दोस्ती खत्म, रिश्ते मतलब के , नतीजा टेंशन ,घृणा, जलन,फोबिया न जाने क्या क्या ,और आज समाज एक अंधी दौड़ में है चैन नहीं तो फिर क्या करना है रास्ता एक ही है, "प्रकृति की और लौटे और सामाजिक भाईचारा," तो इस के लिये करना क्या है? सब को अपना समझो, प्यार करना सीख लो , प्रकृति का सम्मान करो । तभी हम एक अच्छा समाज की रचना कर सकेंगे और आज हम जो नेचरोपैथी दिवस उत्सव मनाने के लिए इकट्ठे हुए हैं वे सब बस एक ही प्रण करें कि अच्छा समाज बनाने में अपना योगदान देंगे तो रास्ता एक ही है, "प्यार, मुहब्बत,सद्भावना और प्रकृति प्रेम" सभी ने इस के लिये हैं कहा,

अंत में सभी ने हंसी क्रिया की और प्रसाद वितरण के बाद उत्सव का समापन हुआ

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
हिमाचल महासभा के पाँचवे विशाल रक्तदान शिविर में 52 यूनिट रक्त हुआ एकत्र गुरु नानक खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बचपन के रंग, स्कूल के संग थीम पर वार्षिक समारोह का आयोजन संघर्ष करने वाले योद्धा थे भगवान वीरसा मुंडा : जगदीश मनचंदा अधिक कलेक्टर रेट एवं कई मंदिरों को भूमि आवंटित करने के मामले में हो रही देरी पर जल्द निर्णय लेंगे : गुलाबचंद कटारिया 17वें जनजातीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का सफल समापन राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर भव्य समारोह का आयोजन बदलते मौसम में पक्षियों को बर्ड हाउस के रूप में बसेरा, वर्कशॉप का आयोजन गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल पॉकेट नं 8 में लिटरेरी फेस्ट का आयोजन आवी बाबा नानका, तू आवी बाबा नानका... बिहार में भी हिमाचल जैसी झूठी गारंटियों की शातिर चालें चल रहा है इंडी अलायंस : जयराम ठाकुर