फेस2न्यूज/मनीमाजरा :
गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल पॉकेट नं 8, मनीमाजरा में प्री प्राइमरी विंग का स्पोर्ट डे मनाया गया। इसमें स्कूलों के प्री नर्सरी, नर्सरी और बाल वाटिका के बच्चों ने सैक रेस, हर्डल रेस, ब्लाइंड फोल्ड रेस, लेमन रेस और 50 मीटर रेस में भाग लिया
स्कूल की इंचार्ज रेणु बाला ने बताया कि हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी स्कूल में प्री प्राइमरी विंग का स्पोर्ट डे का आयोजन किया गया जिसमें 50 मीटर रेस में युवीका पहले स्थान पर, अंशु दूसरे स्थान पर और सुमित तीसरे स्थान पर रहा। वहीं ब्लाइंड फोल्ड रेस में नर्सरी क्लास के लवलीन पहले स्थान पर, कियारा दूसरे स्थान पर और कैरव तीसरे स्थान पर रहा। जबकि लेमन रेस में बलवाटिका के लक्षित पहले स्थान पर, अक्षिता दूसरे स्थान पर और कार्तिक तीसरे स्थान पर रहा।
उन्होंने कहा, स्कूलों में इस प्रकार के खेल आयोजन भविष्य के बड़े बड़े खिलाड़ियों क़ो खोज होती हैँ। इनमें कई बच्चे आगे जाकर स्टेट लेवल, नेशनल लेवल और फिर देश के लिए खेलते हैँ।