फेस2न्यूज /चंडीगढ़
चण्डीगढ़ फोटोग्राफर्स एसोसिएशन (सीपीए) के सदस्यों के लिए सोनी इंडिया द्वारा अपने नवीनतम मिररलेस कैमरे सोनी अल्फा ए 7 मार्क वी से अवगत करने बारे कार्यशाला आयोजित की गई। एसोसिएशन की ओर से चेयरमैन जेपी एस गर्चा, प्रेसिडेंट सरोज सिंह चौहान, महासचिव सुनील भट्ट एवं संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सोनी चण्डीगढ़ के ब्रांच मैनेजर अश्वनी चौधरी एवं विनय पाई (डिप्टी ब्रांच मैनेजर, चंडीगढ़) ने संयुक्त रूप से क्षेत्र के प्रतिष्ठित एवं अग्रणी फोटोग्राफरों की गरिमामयी उपस्थिति में अपने नए उत्पाद का औपचारिक अनावरण किया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के अनुभवी फोटोग्राफरों जगजीत सिंह, प्रशांत शर्मा, सनी धीमन तथा सनी धंजल ने इस अत्याधुनिक कैमरे की नवीन और क्रांतिकारी विशेषताओं पर अपने व्यक्तिगत अनुभव एवं विचार सांझा किए। उन्होंने कैमरे की तकनीकी खूबियों, परफॉर्मेंस और नए युग की फोटोग्राफी में इसकी उपयोगिता को सराहा।