दीपक सिंह /चंडीगढ़
“युवा विकसित कौशल भारत” विषय पर आयोजित विशेष एनएसएस शिविर के चौथे दिन, गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (जीसीसीबीए), सेक्टर-50, चंडीगढ़ में एक प्रभावशाली मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (ईएलसी) द्वारा एईआरओ-9, साउथ डिवीजन, चंडीगढ़ के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को निर्वाचन प्रक्रिया, मतदाता अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक कर लोकतांत्रिक सहभागिता को सुदृढ़ बनाना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री बहादुर सिंह, चुनाव पर्यवेक्षक एवं एसडीएम, साउथ डिवीजन, श्री कमलेश (सीईओ कार्यालय) तथा बूथ लेवल अधिकारियों के स्वागत के साथ हुआ। श्री बहादुर सिंह ने चुनाव जागरूकता विषय पर एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया, जिसमें मतदाताओं के अधिकारों और कर्तव्यों पर विशेष बल दिया गया। उन्होंने देशभर में चल रहे संक्षिप्त गहन पुनरीक्षण (Summary Intensive Revision–SIR) की जानकारी देते हुए मतदाता सूचियों को सटीक, पारदर्शी एवं समावेशी बनाए रखने में इसकी भूमिका और महत्व को रेखांकित किया।
व्यावहारिक जानकारी प्रदान करने हेतु प्रशासनिक ब्लॉक में एक वोटर इन्क्वायरी कैनोपी स्थापित की गई, जहाँ एनएसएस स्वयंसेवकों, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने ऑनलाइन अपने मतदाता पहचान पत्र का सत्यापन किया।
दिन का प्रमुख आकर्षण इलेक्टोरल अवेयरनेस कॉन्क्लेव रहा, जिसका आयोजन मिनी ऑडिटोरियम में लोकसभा के डमी सेट-अप के साथ किया गया। इसमें अध्यक्ष, सचिव, सत्तारूढ़ दल एवं विपक्ष के प्रतिनिधियों की भूमिकाएँ निभाई गईं। पंद्रह छात्रों ने भारत में मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता, वन नेशन, वन इलेक्शन तथा SIR और उसकी भूमिका जैसे विषयों पर सक्रिय चर्चा की। इस कॉन्क्लेव के निर्णायक श्री बहादुर सिंह, श्री कमलेश (सीईओ कार्यालय) एवं एनएसएस स्वयंसेवक रहे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन छात्रों को निर्णायकों के साथ-साथ सुश्री आंचल मलिक, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी (बालिकाएँ) एवं डॉ. रेणुका मेहरा, ईएलसी नोडल अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को और अधिक समृद्ध करते हुए डॉ. रेणुका मेहरा ने स्वयंसेवकों को कॉलेजों में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब, कैंपस एंबेसडर, भारत निर्वाचन आयोग की 30 नई पहलें, मतदाता पंजीकरण की चरणबद्ध प्रक्रिया, तथा ईसीआई की आईसीटी एप्लिकेशन—ईसीनेट, वोटर हेल्पलाइन ऐप एवं दिव्यांगजनों हेतु सक्षम ऐप—के बारे में जानकारी दी।