फेस2न्यूज/चण्डीगढ़
नगर प्रशासन द्वारा वर्ष 2026 का अवकाश कैलेंडर जारी किए जाने के बाद वाल्मीकि समाज में नाराज़गी देखी जा रही है। प्रशासन की ओर से प्रस्तुत कैलेंडर में श्री गुरु रविदास जयंती एवं महर्षि वाल्मीकि जयंती को सरकारी अवकाश के रूप में शामिल नहीं किया गया है, जिससे संबंधित समाज के लोगों में भारी रोष व्याप्त है।
इस मुद्दे को लेकर समाजसेवी कुलवंत जग्गा ने एक बयान जारी करते हुए चंडीगढ़ प्रशासन से मांग की है कि श्री गुरु रविदास जयंती और महर्षि वाल्मीकि जयंती पर अवकाश घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि जब अन्य धर्मों के प्रमुख पर्वों जैसे छठ पूजा, रामनवमी, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आदि पर छुट्टियां दी जाती हैं, तो इन दोनों महान संतों की जयंती पर भी अवकाश दिया जाना चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार का भेदभाव न हो।
इस मांग का समर्थन करते हुए कांग्रेस जिला महासचिव पवनदीप सिंह सनी एवं जिला कांग्रेस सचिव अमीर चंद मिठू ने भी प्रशासन से आग्रह किया कि इन दोनों जयंती को 2026 के सरकारी कैलेंडर में अवकाश के रूप में शामिल किया जाना चाहिए था।
कांग्रेस नेताओं और समाजसेवियों ने प्रशासन से अपील की है कि इस चूक को जल्द से जल्द सुधारा जाए और समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए उचित निर्णय लिया जाए।