नेकी की दीवार से मिलेगी असहाय और गरीबों को सहायता
फेस2न्यूज /चण्डीगढ़ :
11 जनवरी को रेलवे स्टेशन के सामने उत्तराखंड भ्रातृ संगठन दरिया, चण्डीगढ़ द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल, गर्म कपड़े एवं लंगर का आयोजन करेगा ।
संगठन के प्रधान सुनीत पंत ने बताया कि विगत 10 वर्षों से सर्दी के मौसम में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए संगठन द्वारा नेकी की दीवार का निरंतर रूप से आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर नववर्ष का कैलेंडर का भी विमोचन भी किया जाएगा। नेकी की दीवार का उद्घाटन मुख्य अतिथि अनिल कुमार दुबे, पूर्व डिप्टी मेयर, बिमला दूबे पार्षद, दरिया (वार्ड नम्बर 9) के हाथों द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में गढ़वाल सभा, चण्डीगढ़ के प्रधान शंकर सिंह पंवार, गुरप्रीत सिंह हैप्पी (पूर्व सरपंच), बलजीत सिंह सिद्धू (पूर्व वरिष्ठ प्रधान भाजपा मंडल), राजे सिंह रावत (समाज सेवी), अनुराग वर्मा (समाज सेवी), भूपेंद्र शर्मा (उतराखण्ड प्रकोष्ठ अध्यक्ष, बीजेपी, चडीगढ) व उतराखण्ड के सामाजिक संस्थाओं के गणमान्य लोग भी शामिल होंगे।