पिंकी सैनी /डेराबस्सी
डेराबस्सी मेडिकल एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर डॉ. संजय अत्री (संजय अपना हॉस्पिटल) को सर्वसम्मति से चुना गया। डॉ. रवीना सूरी को महासचिव तथा डॉ. अश्विनी प्रभाकर को कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। यह चुनाव बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें बिना किसी विवाद के नई कार्यकारिणी टीम का गठन हो गया।
सभी सदस्यों ने पूर्ण सहयोग दिया।नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. संजय अत्री ने कहा, "डेराबस्सी मेडिकल एसोसिएशन पिछले वर्षों से डॉक्टरों की भलाई, स्वास्थ्य शिविरों, लोक भलाई कार्यक्रमों और समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी रही है। हम इसे जारी रखते हुए संगठन को प्रदेश स्तर पर उच्च पद प्रदान करने की दिशा में कदम उठाएंगे।
इसके अलावा, ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर, जागरूकता अभियान और डॉक्टरों के लिए प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। ऐसोसियशन की नवनियुक्त टीम ने अपने चुनाव पर सभी सदस्यों का दिल से धन्यवाद किया और उम्मीद जताई कि आगे भी ऐसा ही सहयोग मिलता रहेगा।
उन्होंने कहा, "मिलजुलकर सभी सदस्यों के सहयोग से हम इस संगठन द्वारा डॉक्टरों, चिकित्सकों एवं लोगों की वेलफेयर का कार्य करते रहेंगे।"सदस्यों का मानना है कि यह नई टीम एसोसिएशन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। आने वाले महीनों में विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के लिए भलाई कार्यक्रमों पर फोकस किया जाएगा, जो क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाएंगे।