फेस2न्यूज /अमृतसर
एक बहुत ही मधुर गीत मां गल्लांकरिए को विरासत ए पंजाब 2026 के खिताब से नवाजा गया। इस गाने के गायक विश्व प्रसिद्ध गायक औजला ब्रदर्स हैं। इस गीत के डायरेक्टर गगी सिंह जी , इस गीत के बोल जाने माने लेखक बंलविंदर कैर पंडौरी जी ने लिखे हैं , इसके म्यूजिक कंपोजर दीप जी एवं कास्टिंग डायरेक्टर ज्योति सहगल हैं। इस गीत में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के जानें माने कलाकर ने बतौर कलाकर भूमिका निभाई है।
इस गीत में औजला ब्रदर्स द्वारा समाज को एक बहुत अच्छा संदेश दिया गया है ।
वीडियो डायरेक्टर गगी सिंह ने बहुत अच्छा निर्देशन किया है। गगी सिंह जी पिछले 30 सालों से वीडियो डायरेक्टर का काम कर रहे हैं और अभी तक सैकड़ों गीत , मूवीज , शॉर्ट फिल्म, वेब सीरीज कर चुके है।