फेस2न्यूज/पंचकुला
एनए कल्चरल सोसाइटी और हौसलों की उड़ान ने मिलकर आर्ट वर्कशॉप का आयोजन किया। गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीर पंचकुला में लगभग दो सौ विद्यार्थियों ने इस आर्ट वर्कशॉप में भाग लिया। स्टूडेंट्स ने पक्षियों के लिए बर्ड हाउस को पेंट किया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सुंदर आकृतियों, पेड़, फूल, पक्षियों की आकृतियों ने देखने वालों का मन मोह लिया।
बीते कुछ वर्षों में छोटी चिड़िया का लुप्त होना पर्यावरण प्रेमियों को परेशान कर रहा है। इसके लिए इस तरह की पहल जरूरी है। बदलते मौसम में पक्षियों को बर्ड हाउस के रूप में बसेरा मुहैया कराना इस वर्कशॉप का प्रमुख मकसद रहा। वर्कशॉप में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस वर्कशॉप की अगवाही एनए कल्चरल सोसाइटी की मेंबर पूनम ओला द्वारा की गई। पूनम जी पक्षियों को प्राकृतिक बसेरा देने का काम काफी समय से कर रही हैं। फाउंडर प्रेसिडेंट निखार अनंत मिड्डा ने पूनम ओला और प्रिंसिपल नीलम रानी को विशेष धन्यवाद दिया और सफल कार्यक्रम की बधाई दी। इस तरह पक्षियों के लिए कार्यक्रम करते रहने का आश्वासन भी दिया।