फेस2न्यूज /चंडीगढ़/पंचकूला
हरियाणा के पंचकूला ज़िले की 19 वर्षीय प्रतिभाशाली बेटी हिमांगी शर्मा ने संसद भवन के ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल में अपने आत्मविश्वास, ओरेटरी और वक्तृत्व कौशल से पूरे राष्ट्र का गौरव बढ़ाया। देशभर से चुने गए महज 31 युवाओं में शामिल हिमांगी को “Know Your Leader Program 2025” में “Thanks Note from Youth” प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त हुआ था।
इस मौके पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला सहित अन्य गणमान्य जन संसद भवन के ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल में मौजूद रहे। यह अवसर न केवल हिमांगी के लिए बल्कि समस्त हरियाणा और ट्राई सिटी के लिए भी अत्यंत गर्व का क्षण था।
राष्ट्रीय स्तर की ओरेटेर, स्टूडेंट ब्रांड एम्बेसडर पंचकूला और यूथ आइकॉन हरियाणा के रूप में जानी जाने वाली हिमांगी शर्मा ने अपने प्रभावशाली भाषण से देश के करोड़ों युवाओं की आवाज़ बनकर एकता, समरसता और राष्ट्र निर्माण का सशक्त संदेश दिया। अपने वक्तव्य के दौरान उन्होंने कहा, “विचारों में भिन्नता स्वाभाविक है, परंतु एक भारत हमारा साझा सपना है”। हिमांगी के ये शब्द संसद के गलियारों में युवा भारत की ऊर्जा, उत्साह और आशा की गूंज बनकर फैल गए।
हिमांगी ने लोकसभा, राज्यसभा और नए संसद भवन को देखने के बाद इसे अपने जीवन का सबसे गौरवपूर्ण अनुभव बताया। मात्र 19 वर्ष की अल्पायु में हिमांगी शर्मा ने यह सिद्ध कर दिया कि नेतृत्व की पहचान उम्र से नहीं, बल्कि विचारों की गहराई और देश सेवा की भावना से होती है।
पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से शिक्षा प्राप्त हिमांगी इससे पूर्व अनेक राष्ट्रीय मंचो से युवा एकता और नेतृत्व विषय पर अपने व्याख्यान दे चुकी है। पंचकूला की गौरवशाली बेटी हिमांगी आज सैकड़ो युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुकी है। युवा नेता, कुशल लेखिका और प्रखर वक्ता हिमांगी शर्मा हरियाणा ग्लोबल युथ फेडरेशन की स्टेट प्रमुख के तौर पर कार्य कर रही है।