ENGLISH HINDI Friday, December 19, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय की लापरवाही, आरटीएस कमीशन ने 15 हजार के जुर्माने व शिकायतकर्ता को 5 हजार मुआवजा देने के आदेशराज्यपाल ने आईएएंडएएस अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ कियाविदेशी निवेश के विरोध में भारतीय जीवन बीमा निगम पंचकूला एम्प्लॉइज यूनियन ने धरना और प्रदर्शन कियाफीडफ्रंट के नवनिर्वाचित पत्रकारों ने शपथ ग्रहण कीपंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक ने समाजसेवी बलविंदर सिंह को किया सम्मानित वो जब याद आए… मोहम्मद रफ़ी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि'मैदान' भारत में किसी भी खेल पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्मआचार्य कुल संस्था और संवाद साहित्य मंच द्वारा नलिन आचार्य के नाम से अवार्ड की घोषणा
एस्ट्रोलॉजी

ज्योतिष सम्मेलन में किया समस्याओं का समाधान

November 03, 2025 04:17 PM

दीपक सिंह/ जीरकपुर

ऑक्लट साइंस फाउंडेशन तथा चंडीगढ़ रॉयल स्टेट ग्रुप की तरफ़ दीपक आहूजा के सहयोग से एक ज्योतिष सम्मेलन चंडीगढ़ रॉयल सिटी पटियाला हाईवे पर आयोजित किया गया।

सम्मेलन में देश के भिन्न-भिन्न स्थानों से 50 से भी अधिक ज्योतिषाचार्य शामिल हुए, जिन्होंने लोगों की ग्रह नक्षत्र के संबंध में होने वाली समस्या का समाधान बिल्कुल मुफ्त किया।

सम्मेलन में शिरकत करने वालों में प्रमुख नरेंद्र वासुदेवा, उषा वसुंधरा,मशहूर हस्त रेखा विशेषज्ञ आचर्य नवदीप मदान, सुनीता साहनी, दीपक शर्मा,इंदरप्रीत सिंह, लुधियाना से,संजीव बक्शी,गुलशन भाटिया, अर्चना कपूर, पटियाला से दीप्ती व चाहत मोंगा प्रमुख थे। सम्मेलन के सफल आयोजन पर दीपक आहूजा कहा कि यह सब लोगों का सहयोग से ही संभव हो पाया है और उनका यह कहना है कि इस तरह की ज्योतिष सम्मेलन लोगों में ज्योतिष के प्रति आस्था और विश्वास बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं।

नरेंद्र वासुदेवा तथा रॉयल स्टेट ग्रुप की तरफ से सभी ज्योतिषविदों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की आयोजक उषा वसुंधरा पिछले 15 वर्षों से ज्योतिष पढ़ा रही और ग्रह संबंधी समस्या से पीड़ित व्यक्ति को लाल किताब ज्योतिष द्वारा समाधान देते हुए अपनी सेवाएं प्रदान करती हैं व ज्योतिषाचार्या सुनीता साहनी ज्योतिष सम्बन्धी सेवाएं निःशुल्क प्रदान करती है वहीं मशहूर ज्योतिषाचार्य नवदीप मदान ने कहा कि जब लोग उनके पास अपनी समस्या लेकर आते हैं और समाधान लेकर जाते हैं, तो उन्हें ज्योतिष विद्या की सार्थकता पर गर्व होता है।

काबिले जिक्र है की नवदीप मदान खुद आचार्य है और लोगों को ज्योतिष के बारे में शिक्षित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी लोगों की सेवा से जुड़े इस तरह के कार्यक्रम में वह हिस्सा लेते रहेंगे।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और एस्ट्रोलॉजी ख़बरें
जीरकपुर में आयोजित ज्योतिष सम्मेलन में लोगों के दूर किये दुखड़े जीरकपुर ज्योतिष सम्मेलन में लोगों ने जाना समस्याओं का समाधान ज्योतिष सम्मेलन में कुंडली दिखाने उमड़े लोग, प्रख्यात ज्योतिषाचार्य नवदीप मदान सम्मनित नामवर ज्योतिष सम्राट नवदीप मदान का सम्मान वास्तु विशेषज्ञ परामर्श के बिना भी अपने घर या कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं वास्तु के कुछ खास बदलाव वास्तु के अभाव का प्रभाव हरमिटेज सेंट्रल के ज्योतिष शिविर में सैकड़ों ने दिखाई कुंडली करवा चौथ पर विशिष्ट संयोग,निसंकोच रखें व्रत, करें शुक्रास्त पर भी उद्यापन! हिन्दू त्योहार दो- दो दिन क्यों बताए जाते हैं ? इस वर्ष रक्षा बंधन, किस दिन मनाएं ?