ENGLISH HINDI Thursday, November 06, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 460 करोड़ रुपये वितरित, 1899 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि शीघ्र की जाएगी वितरितविदेश भेजने के नाम पर 100 से ज्यादा लोगो से ठगी, पंचकूला पुलिस ने अंतर्राज्यीय गैंग के मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपी किए गिरफ्तार साध्वी ऋतंभरा जी का जीवन त्याग, तपस्या और अटूट संकल्प का प्रतीक : नायब सिंह सैनीश्री रेणुका जी झील पर प्रतिदिन आरती की पहल सराहनीयः राज्यपालमुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने कर्नल तेजेंद्र सिंह के निधन पर शोक व्यक्त कियाचैंपियंस क्रिकेट एकेडमी खरड़ और एच.के.क्रिकेट एकेडमी लुधियाना फाइनल मेंगुरु नानक के संदेश किरत करो, नाम जपो, वंड छको को अपनाना जरूरी : प्राचार्य डॉ. जसविंदर सिंहगुरु पर्व पर एलआईसी ने हलवा, पूरी, चावल, कढ़ी और चना का लंगर लगाया
हरियाणा

विदेश भेजने के नाम पर 100 से ज्यादा लोगो से ठगी, पंचकूला पुलिस ने अंतर्राज्यीय गैंग के मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपी किए गिरफ्तार

November 06, 2025 08:31 PM

1.25 करोड का हीरा व सोना, 26.50 लाख नगद, 12 मोबाइल, 1 लेपटॉप, 25 एटीएम कार्ड, 2 पासपोर्ट व 1 एक्सयूपी 500 बरामद, फर्जी नाम का इस्तेमाल कर मिलता था लोगो से, जून माह में करीब 80 लोगो को दिल्ली एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने के लिए बुलाया और खुद हो गया था फरार, साहिल शर्मा को जालंधर पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जमानत पर आकर हुआ था फरार, 6 मामलो में भगौडा घोषित था, पंचकूला पुलिस ने दबिश देकर जयपुर से दबोचा. आरोपी साहिल के अनुसार, पिछले वर्ष पंजाब सरकार मे टीचर की लगी थी नौकरी, उसे ठुकराकर ठगी का धंधा चुना, मोबाइल फोन और फर्जी सिम कार्डों का प्रयोग कर बार-बार ठिकाना बदलता था, अब वह अपनी जड़े राजस्थान मे मजबूत कर वहां के लोगो को जाल में फंसाने की प्लानिंग में था. फर्जी बैंक खातो में हरियाणा व पंजाब के अलावा राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश के लोगो द्वारा भी बैंक अकाउंट मे लेन-देन पाई गई 

 फेस2न्यूज/पंचकूला 

पंचकूला पुलिस की एंटी एमिग्रेशन फ्रॉड युनिट ने विदेश भेजने के नाम पर 100 से ज्यादा लोगो को ठगने वाले शातिर अंतर्राज्यीय गैंग के मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

एसीपी विक्रम नेहरा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि दिनांक 22 जुलाई 2025 को सैक्टर-32 पंचकूला निवासी शिवचरण सिंह ने थाना चंडीमंदिर में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि वे अपने बेटे गुरविंदर सिंह को ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहते थे। इस दौरान उनकी मुलाकात उनके परिचित अंबाला निवासी करतार सिंह के माध्यम से साहिल शर्मा नामक व्यक्ति से हुई, जिसने खुद को ऑस्ट्रेलिया भेजने वाला एजेंट बताया।

साहिल शर्मा ने 14 लाख की मांग की, जिसमें 5 लाख खाते में व 9 लाख नकद लिए गए।

शिकायत पर थाना चंडीमंदिर में भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 316(2), 318(4), 61(2), 338, 336(3), 340(2) के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच एंटी इमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट पंचकूला इन्चार्ज इंस्पेक्टर योगविन्द्र सिंह की टीम को सौंपी गई।

परमजीत की निशानदेही पर मुख्य आरोपी साहिल शर्मा को 3 नवंबर को जयपुर से एक किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को 4 नवंबर को अदालत में पेश कर 11 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जांच में पता चला कि साहिल शर्मा कई मोबाइल फोन और फर्जी सिम कार्डों का प्रयोग कर बार-बार ठिकाना बदलता था। अब वह अपनी जड़े राजस्थान मे मजबूत कर वहां के लोगो को जाल में फंसाने की प्लानिंग कर रहा था। वह अजय भारद्वाज व प्रदीप नाम से फर्जी पहचान पर लोगों को ठगता था। आरोपी के अनुसार साहिल एमबीए पास है और पिछले वर्ष पंजाब सरकार में सरकारी टीचर की नौकरी लगी थी लेकिन उसने टीचर की नौकरी ठुकराकर यही काम चुना।

एसीपी ने बताया कि इसमें जांच अधिकारी एएसआई दीपक ने टीम की मदद से कार्रवाई करते हुए 24 अक्टूबर को परमजीत सिंह निवासी फतेहगढ़ साहिब को गुप्त सूचना के आधार पर खरड़ से गिरफ्तार किया। आरोपी को 25 अक्टूबर को अदालत में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी का सुराग न मिलने पर पुलिस ने दोबारा अदालत में पेश कर रिमांड 6 दिन के लिए बढ़वाया।

जांच में सामने आया कि आरोपी परमजीत फर्जी दस्तावेजों में प्रदीप सिंह नाम का उपयोग कर रहा था।

परमजीत की निशानदेही पर मुख्य आरोपी साहिल शर्मा को 3 नवंबर को जयपुर से एक किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को 4 नवंबर को अदालत में पेश कर 11 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जांच में पता चला कि साहिल शर्मा कई मोबाइल फोन और फर्जी सिम कार्डों का प्रयोग कर बार-बार ठिकाना बदलता था। अब वह अपनी जड़े राजस्थान मे मजबूत कर वहां के लोगो को जाल में फंसाने की प्लानिंग कर रहा था। वह अजय भारद्वाज व प्रदीप नाम से फर्जी पहचान पर लोगों को ठगता था। आरोपी के अनुसार साहिल एमबीए पास है और पिछले वर्ष पंजाब सरकार में सरकारी टीचर की नौकरी लगी थी लेकिन उसने टीचर की नौकरी ठुकराकर यही काम चुना।

जालंधर पुलिस ने पहले भी उसे इसी फर्जी नाम प्रदीप से गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में जमानत पर रिहा होकर वह फरार हो गया था। वह पंजाब के 6 मामलो में पीओ घोषित है।

इस मामले में एक महिला आरोपी रमनदीप कौर निवासी यमुनानगर भी शामिल है, जिसे आज प्रोडक्शन वारंट पर यमुनानगर से लाया गया है।

मुख्य आरोपी साहिल शर्मा पुत्र रतनजीत सिंह वासी होशियारपुर पंजाब के खिलाफ 13 मामले यमुनानगर में, 6 मामले शाहकोट (जालंधर) में, 2 मामले जीरकपुर में, 1 मामला पंचकूला में, 2 मामले फिरोजपुर (पंजाब) में, 2 मामले लुधियाना में दर्ज हैं। अन्य दो आरोपियों के खिलाफ —13 मामले यमुनानगर ,2 मामले जिरकपुर, 1 मामला पंचकूला में दर्ज हैं।

पुलिस ने तकनीकी सहायता, गुप्त सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से 874 ग्राम सोना व हीरे (लगभग 25% डायमंड), अनुमानित मूल्य लगभग 1.25 करोड़, 26.50 लाख नकद, 12 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, लगभग 25 एटीएम कार्ड, 2 पासपोर्ट, 1 एक्सयूवी 500 बरामद किया है। रिमांड के दौरान अन्य बरामदगी की भी संभावना है। इस पूरी जांच में जांच अधिकारी एएसआई दीपक का अहम योगदान रहा है, रेड के दौरान एएसआई जगपाल व महिला सिपाही पूनम की भी सराहनीय भूमिका रही है।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह गैंग अंतर्राज्यीय स्तर पर एक्टिव था। जांच के दौरान इनके फर्जी बैंक खातो में हरियाणा व पंजाब के अलावा राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश के लोगो द्वारा भी बैंक अकाउंट मे लेन-देन पाई गई है।

पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपियों ने 7-8 बैंकों में फर्जी दस्तावेज तैयार कर खाते खुलवाए थे और फर्जी नामों से सिम कार्ड जारी करवाए थे। पुलिस को आशंका है कि इसमें कुछ बैंक और मोबाइल कंपनी कर्मचारियों की मिलीभगत भी हो सकती है, क्योंकि बायोमेट्रिक प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था। इस संबंध में पुलिस आगे की जानकारी जुटा रही है।

इस दौरान यह भी सामने आया कि 10 जून 2025 को आरोपियों ने करीब 80 लोगों को दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर फर्जी टिकट और पासपोर्ट देकर बुलाया और खुद अपने ठिकानो से फरार हो गए।
तीनों आरोपियों के लुधियाना में 2, जीरकपुर में 1 और यमुनानगर में 1 ऑफिस भी संचालित थे।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हरियाणा ख़बरें
साध्वी ऋतंभरा जी का जीवन त्याग, तपस्या और अटूट संकल्प का प्रतीक : नायब सिंह सैनी गुरु पर्व पर एलआईसी ने हलवा, पूरी, चावल, कढ़ी और चना का लंगर लगाया हरियाणा में अंशकालिक और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी, जनवरी 2025 से प्रभावी होगी वृद्धि हरियाणा में राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार समारोह का भव्य आयोजन 1 क्विंटल 16 किलो चूरापोस्त तस्करी का मुख्य सप्लायर चित्तोड़गढ़ से गिरफ्तार, जेल भेजा गोपाष्टमी पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गौ व बैलों का श्रद्धापूर्वक किया पूजन पहली पत्नी केे होते की दूसरी शादी, पंचकूला पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार संत नामदेव जी का जीवन प्रेम, भक्ति और समानता का प्रतीक: नायब सिंह सैनी छठ पूजा पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरियाणा से बिहार तक एसी बसें शुरू : अनिल विज नायब सरकार ने किसानों की दीपावली की बढाई मिठास, गन्ने के समर्थन मूल्य में की बढ़ोतरी