ENGLISH HINDI Sunday, November 16, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
हिमाचल महासभा के पाँचवे विशाल रक्तदान शिविर में 52 यूनिट रक्त हुआ एकत्रगुरु नानक खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बचपन के रंग, स्कूल के संग थीम पर वार्षिक समारोह का आयोजनदिल्ली हाट में जाइका ने उतारे स्वयं सहायता समूहों के पहाड़ी उत्पादसंघर्ष करने वाले योद्धा थे भगवान वीरसा मुंडा : जगदीश मनचंदाचिट्टे के खिलाफ आयोजित महा वॉकथॉन का मुख्यमंत्री ने किया नेतृत्वफिरोजपुर में संघ चालक दीनानाथ जी के पौत्र को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया, कहां सोई है पंजाब सरकार? : लक्ष्मीकांता चावलाफाजिल्का का खिलाड़ी नेपाल में जीताभारत-पाक सरहद पर रिट्रीट सेरेमनी अब सायं 4.30 बजे
चंडीगढ़

गुरु नानक खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बचपन के रंग, स्कूल के संग थीम पर वार्षिक समारोह का आयोजन

November 16, 2025 08:14 PM

चण्डीगढ़ :

गुरु नानक खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 30-बी का वार्षिक समारोह बचपन के रंग, स्कूल के संग थीम के तहत उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. पी. जे. सिंह (सीएमडी, टाईनॉर ओर्थोटिक्स इंडिया) तथा विशिष्ट अतिथि गुरिंदर सिंह थे।

कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए मधुर शबद गायन से हुई, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक और शांतिमय बना दिया। इसके बाद स्कूल की प्राचार्या रमनजीत कौर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें वर्षभर की उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया गया। फाउंडेशनल स्टेज के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक एक्ट प्ले कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। यह प्रस्तुति श्री गुरु तेग बहादुर जी को समर्पित थी।

लिटिल फ्लावर्स समूह द्वारा व्यक्तिगत स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण विषय पर आधारित नाटक ने भी दर्शकों को अत्यंत प्रभावित किया। नन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक गिद्धा ने पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को खूबसूरती से प्रदर्शित किया। स्कूल मैनेजर अमृतपाल सिंह और शिक्षा–विशेषज्ञ डॉ. जे. एस. दरगन द्वारा दिए गए प्रेरणादायक भाषणों ने स्कूल की प्रगति और सोच का उत्कृष्ट परिचय कराया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित गुरिंदर सिंह ने उत्साहवर्धक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने विद्यालय की सराहना की तथा विद्यार्थियों को उत्कृष्टता की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों के कल्याण हेतु उदारतापूर्वक दान की घोषणा भी की, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने गर्मजोशी से सराहा।

कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम संयोजिका आशा शर्मा द्वारा दिए गए हार्दिक धन्यवाद प्रस्ताव से हुआ। अंत में प्रस्तुत कर्टन कॉल ने समारोह को अत्यंत स्मरणीय और प्रभावशाली बना दिया।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
हिमाचल महासभा के पाँचवे विशाल रक्तदान शिविर में 52 यूनिट रक्त हुआ एकत्र संघर्ष करने वाले योद्धा थे भगवान वीरसा मुंडा : जगदीश मनचंदा अधिक कलेक्टर रेट एवं कई मंदिरों को भूमि आवंटित करने के मामले में हो रही देरी पर जल्द निर्णय लेंगे : गुलाबचंद कटारिया 17वें जनजातीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का सफल समापन राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर भव्य समारोह का आयोजन बदलते मौसम में पक्षियों को बर्ड हाउस के रूप में बसेरा, वर्कशॉप का आयोजन गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल पॉकेट नं 8 में लिटरेरी फेस्ट का आयोजन आवी बाबा नानका, तू आवी बाबा नानका... बिहार में भी हिमाचल जैसी झूठी गारंटियों की शातिर चालें चल रहा है इंडी अलायंस : जयराम ठाकुर भाषण प्रतियोगिता में तृप्ति, ड्राईंग में शिवांस, निबंध में नीलम एवं वाद-विवाद में शब्बीर अहमद ने प्रथम स्थान हासिल किया