फेस2न्यूज/ फाजिल्का
फाजिल्का की भारत-पाक सीमा के अंतरराष्ट्रीय सादकी बार्डर पर दोनों देशों के बीच होने वाली रिट्रीट सेरेमनी अब सायं 4.30 बजे हुआ करेगी। बीएसएफ सूत्रों के हवलो से बार्डर एरिया विकास फ्रंट के अध्यक्ष लीलाधर शर्मा ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण समय का परिवर्तन किया गया है।
श्री अमृतसर साहिब के बाघा-अटारी, फिरोजपुर के हुसैनीवाला व फाजिल्का के सादकी सुलेमानकी बार्डरर्स पर दोनों देशों के बीच होने वाली परेड को देखने वाले दर्शक अपने आधार कार्ड की कापी लेकर सायं 4 बजे सीमा पर पहुंच जाएं। प्रतिदिन होने वाली रिट्रीट सेरेमनी में दर्शकों का स्टेडियम में बैठने का प्रबंध बीएसएफ द्वारा उचित ढंग से किया जाता है।