दीपक सिंह / जीरकपुर
तथास्तु चैरिटेबल स्कूल में बच्चों को टोपियां बांटी गईं. स्कूल की प्रिंसिपल दर्शना देवी ने कहा, सर्दी के मौसम में छोटे-छोटे बच्चों का ध्यान रखते हुए टोपियां वितरित की गईं. प्रिंसिपल श्रीमती दर्शना देवी और मैडम मोनिका ने यह गर्म टोपियां मुहैया करवाईं.
स्कूल की संस्थापक डॉक्टर सर्वजीत कौर ने इनका तहे-दिल से स्वागत किया। स्कूल की कोऑर्डिनेटर मंजू अनेजा ने कहा कि वह लोगों की शुक्रगुजार है कि जो इन बच्चों को यदा-कदा कुछ ना कुछ देते रहते हैं ताकि यह बच्चे अपनी पढ़ाई जारी रख सकें और समाज के सभ्य नागरिक बन सकें, देश और दुनिया में अपने मां-बाप का नाम रोशन कर सके। तथास्तु चैरिटीबल स्कूल के सारे स्टाफ की तरफ से मोनिका जी की तहे दिल से धन्यवाद किया.