फेस2न्यूज /फाजिल्का
जय जवान जय किसान का नारा देने वाले देश के द्वितीय प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री की 60वीं पुण्यतिथि पर फाजिल्का के प्रमुख लाल बहादुर शास्त्री चौंक पर लगी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी लीलाधर शर्मा ने लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते बताया कि वो प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए 1965 के भारत-पाक युद्ध पर खुद बार्डर पर चलकर आए व भारतीय सैनिकों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने बार्डर पर पाकिस्तानी सैनिकों को ललकारा भी। ताशकंद समझौते के समय रात को उनकी मृत्यु हो गई थी, जिनके कारणों का पता नहीं चला।
फाजिल्का के प्रमुख समाजसेवकों प्रफुल्ल चंद्र नागपाल, विनोद वाट्स, राकेश अंगी, अश्वनी खेड़ा, सजल अंगी, अविनाश मनचंदा और अश्वनी महाशा ने शास्त्री जी की प्रतिमा पर फूलमालाएं अर्पित कर जय जवान जय किसान के जयघोष किए।
फोटो कैप्शन- पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए समाजसेवी।