फेस2न्यूज/ फाजिल्का
फिरोजपुर और फाजिल्का के भारत पाक बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल का हौसला बढ़ाने वाले देशभक्त जो बाद में देश के प्रधानमंत्री के पद पर रहे स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी और देश के महान फिल्मी गायक मोहम्मद रफी का 101वां जन्मदिन फाजिल्का के सादकी बॉर्डर पर मनाया गया।
दोनों देशों के बीच रिट्रीट सेरेमनी के बाद कार्यक्रम के आयोजक लीलाधर शर्मा ने श्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ बिताए पलों को याद किया। जनसंघ पार्टी के नेता होते वाजपेयी जी फाजिल्का कई बार आए। इस दौरान वह पूर्व नगरपालिका के प्रधान किशोर चन्द भठेजा के घर भी पधारे.
इसके साथ ही वीरवार को देश के महान फिल्मी गायक मोहम्मद रफी का भी 101वां जन्मदिन मनाया, रिट्रीट दर्शकों को उनके द्वारा गाये देशभक्ति के गाने सुना कर उन्हें भी याद किया।
स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी और मोहम्मद रफी दोनों के ही 101वें जन्मदिन पर सीमा पर फूलों वाले पौधे लगाए गए।
प्रसिद्ध संगीतकार नौशीद और महामहिम मदन गोपाल मालवीय के भी जन्मदिन पर उन्हें याद किया गया।